Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल के लिए सज चुका है कानपुर का ग्रीनपार्क का मैदान

हमें फॉलो करें आईपीएल के लिए सज चुका है कानपुर का ग्रीनपार्क का मैदान
, रविवार, 8 मई 2016 (18:23 IST)
कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में पहली बार मेजबानी करने वाले कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम मे तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
सुरेश रैना के नेतृत्व वाली गुजरात लॉयंस यहां 19 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स से और 21 मई को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। वर्ष 1952 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों की मेजबानी कर रहा कानपुर यूं तो हर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से पहले क्रिकेट के बुखार में जकड़ जाता है, मगर शहर में पहली बार दूधिया प्रकाश में ग्लैमर और रोमांच से लबरेज टी-20 मुकाबलों के लिए स्थानीय दर्शकों का उत्साह सर चढ़कर बोल रहा है।
 
आईपीएल के प्रति शहर में दीवानगी का आलम इस कदर है कि यहां खेले जाने वाले दोनों मुकाबलों के लिए टिकटों की बिक्री धड़ाधड़ हो रही है। बुक माई शो डॉट कॉम पर दोनों मुकाबलों के सबसे कम कीमत वाले 500 और 750 रुपए के टिकट बिक्री शुरू होने के 24 घंटे के भीतर बिक चुके हैं जबकि 1000 और 1500 रुपए कीमत वाले टिकट खात्मे की कगार पर हैं।
 
मैच की तैयारियों को लेकर बेहद संजीदा ग्रीनपार्क के पिच क्यूरेटर शिवकुमार ने कहा कि ग्रीनपार्क की पिच और आउटफील्ड मैच के लिए लगभग तैयार है। दो दिन पहले यहां हुई बारिश ने हमारा सहयोग किया और मुश्किलें आसान हो गईं। दूधिया प्रकाश में पहली बार ग्रीनपार्क में कोई आधिकारिक मैच खेला जा रहा है। हमें पता है कि मैच के सफल आयोजन के जरिए हम भविष्य में खेले जाने वाले रात-दिन के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का दावा पेश कर सकेंगे।
 
कुमार ने कहा कि ग्रीनपार्क गंगा तट पर स्थित है इसलिए गर्मी के बावजूद मैदान पर ओस और कीट-पतंगों की समस्या हो सकती है। इसके बावजूद ग्रीनपार्क की विकेट रनों से भरपूर होगी। हालांकि पहले खेलने वाली क टीम को फायदा मिलने के प्रबल आसार हैं।
 
उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ के मीडिया मैनेजर तालिब खान ने कहा कि आईपीएल मुकाबलों के आयोजन के जरिए ग्रीनपार्क क्रिकेट के नए अवतार का गवाह बनने को तैयार है। फ्रैन्चाइजी और खिलाड़ियों के शहर में ठहरने के इंतजाम पूरे किए जा चुके हैं। मैदान में अत्याधुनिक ड्रेसिंग रूम खिलाड़ियों को पसंद आएगा। शहर के एकमात्र पांच सितारा होटल के अलावा कुछ अन्य होटलों को टीमों और स्टाफ के लिए बुक कराया गया है।
 
तालिब ने कहा कि ग्रीनपार्क के ग्राउंड स्टाफ की तारीफ करनी होगी जिन्होंने जी-तोड़ मेहनत कर मैदान को रिकॉर्ड समय में रात-दिन मैच के योग्य बनाया। मैच को दिलाने के लिए आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला का अहम योगदान रहा जिनके निर्देशन में हमने मैच के आड़े आ रही तमाम दुश्वारियों को हल कर दिखाया।
 
इस बीच यूपीसीए के सूत्रों ने बताया कि मैच के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत तमाम जानी-मानी हस्तियों को आंमत्रित किया गया है। प्रमुख सचिव खेल अनिता भटनागर जैन हाल ही में यहां का दौरा कर तैयारियों से संतुष्टि जता चुकी हैं।
 
उन्होंने बताया कि मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी गुजरात लॉयंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मैच में अपनी टीम की हौसलाफजाई के लिए यहां आ सकती हैं हालांकि 19 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और फिल्म स्टार शाहरुख खान के शहर में आने को लेकर संशय बरकरार है। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शहरयार बोले, आर्थर को कोच बनाना गलती नहीं