लखनऊ। कानपुर के ग्रीनपार्क मैदान पर 22 सितम्बर से भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच खेले जाने वाले पहले क्रिकेट मैच के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, टेस्ट मैच के दौरान शान्ति, कानून एवं व्यवस्था के लिए दो पुलिस अधीक्षक और सेनानायक, छह अपर पुलिस अधीक्षक, 21 पुलिस उपाधीक्षक, 15 निरीक्षक, 100 उपनिरीक्षक, पांच महिला उपनिरीक्षक, 500 कांस्टेबल, दो एटीएस कमाण्डो टीम, दो बीडीएस टीम, 15 स्कोर्ट वाहन जिप्सी मय चालक, दो फायर टेण्डर मय स्टाफ, 400 होमगार्ड, छह कम्पनी पीएसी, आठ कम्पनी आरएएफ एवं सीएपीएफ लगाई गई है।
पहला टेस्ट 22 से 26 सितम्बर तक खेला जाएगा जो भारत का 500वां टेस्ट मैच है। (वार्ता)