Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जीत की राह पर लौटना चाहेंगे गुजरात लॉयंस

हमें फॉलो करें जीत की राह पर लौटना चाहेंगे गुजरात लॉयंस
हैदराबाद , गुरुवार, 5 मई 2016 (16:20 IST)
हैदराबाद। लगातार 2 हार से नंबर 1 का स्थान गंवा चुके गुजरात लॉयंस शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के मैच में जीत की राह पर लौटना चाहेंगे जबकि मेजबान टीम को अपने स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह की वापसी का इंतजार है।
 
युवराज ने अभी तक आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 विश्व कप के मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
 
जीत के साथ आगाज करने वाली गुजरात लॉयंस को किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले 2 मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा। आईपीएल में पहली बार खेल रही गुजरात लॉयंस को उम्मीद होगी कि अपने घरेलू मैदान से बाहर उनकी किस्मत साथ देगी और वे जीत की राह पर लौटेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 15 रन से हराया था।
 
दो मैच हारने के बाद लॉयंस अंक तालिका में केकेआर के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 4 जीत के साथ 5वें स्थान पर है। हैदराबाद ने 21 अप्रैल को हुए मैच में लॉयंस को 10 विकेट से हराया था। शुरुआती खराब प्रदर्शन के बाद हैदराबाद ने एक इकाई के रूप में उम्दा प्रदर्शन करके टूर्नामेंट में वापसी की।
 
कप्तान डेविड वार्नर जबर्दस्त फॉर्म में हैं जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी लय हासिल कर ली है। वार्नर ने बेंगलुरु के खिलाफ पिछले मैच में 50 गेंदों में 92 रन बनाए थे। चोट से उबरने के बाद केन विलियम्सन ने टीम में वापसी की और बेंगलुरु के खिलाफ 38 गेंद में 50 रन बनाए। 
 
मध्यक्रम में मोइजेस हेनरिक्स, नमन ओझा और दीपक हुड्डा ने प्रभावित किया है। हेनरिक्स ने पिछले मैच में 14 गेंदों में 31 रन बनाए थे। युवराज की वापसी से टीम का आक्रमण और मजबूत होगा। हैदराबाद के पास आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार, मुस्तफिजुर रहमान और हेनरिक्स के रूप में उम्दा गेंदबाज भी हैं।
 
लॉयंस के 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के बाद 12 अंक हैं। उसकी बल्लेबाजी का दारोमदार ब्रैंडन मैक्कुलम और ड्वेन स्मिथ पर रहा है। बीच के ओवरों में रैना और दिनेश कार्तिक ने योगदान दिया है। हरफनमौला ड्वेन ब्रावो और रवीन्द्र जडेजा का खराब फॉर्म चिंता का विषय है। गेंदबाजी में धवल कुलकर्णी और प्रवीण कुमार के साथ शिविल कौशिक भी प्रभावी रहे हैं।
 
टीमें-
गुजरात लॉयंस : सुरेश रैना (कप्तान), सरबजीत लड्ढा, अक्षदीप नाथ, अमित मिश्रा, ड्वेन ब्रावो, पारस डोगरा, एकलव्य द्विवेदी, जेम्स फाकनेर, आरोन फिंच, ईशान किशन, रवीन्द्र जडेजा, शादाब जकाती, दिनेश कार्तिक, शिविल कौशिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रैंडन मैक्कुलम, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, उमंग शर्मा, ड्वेन स्मिथ, डेल स्टेन, प्रवीण ताम्बे, एंड्रयू टाए।
 
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), आशीष रेड्डी, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, बेन कटिंग, शिखर धवन, मोइजेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, अभिमन्यु मिथुन, इयोन मोर्गन, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, विजय शंकर, कर्ण शर्मा, बरिंदर सरन, टी. सुमन, आदित्य तारे, केन विलियम्सन, युवराज सिंह। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टेडियम में शाहरूख के साथ अब्राम की मस्ती