Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धवन, राहुल और रोहित के अर्द्धशतक

हमें फॉलो करें धवन, राहुल और रोहित के अर्द्धशतक
बासेटेरे , रविवार, 10 जुलाई 2016 (13:21 IST)
बासेटेरे (सेंट कीट्स)। शिखर धवन और केएल राहुल की सलामी जोड़ी के अर्द्धशतकों और बाद में रोहित शर्मा के नाबाद पचासे की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ 2 दिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच के पहले दिन 6 विकेट पर 258 रन बनाए। 
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे भारत को धवन (51) और राहुल (50) ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़कर ठोस शुरुआत दिलाई। इसके बाद धवन रिटायर्ड आउट होकर पैवेलियन लौट गए। वार्नर पार्क में दिनभर में 93 ओवर किए गए जिसमें भारतीयों ने अपेक्षानुसार थोड़ी धीमी बल्लेबाजी की। 
 
रोहित अभी 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 54 रन पर खेल रहे हैं। स्टंप उखड़ने के समय उनके साथ दूसरे छोर पर अमित मिश्रा 18 रन पर खेल रहे थे।
 
कप्तान विराट कोहली (14) और अजिंक्य रहाणे (5) 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले बल्लेबाजी का कुछ अभ्यास करने में नाकाम रहे जबकि चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बाद 34 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। 
 
भारतीय टीम को 21 जुलाई से एंटीगा में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व 3 दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलना है। धवन ने अपनी 90 गेंदों की पारी में 7 चौके लगाए। उनकी तरह ही राहुल भी अर्द्धशतक पूरा करने के बाद रिटायर्ड आउट होकर पैवेलियन लौटे। उनकी पारी में 5 चौके शामिल हैं। 
 
रोहित ने रिद्धिमान साहा (22) के साथ 6ठे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। वे मिश्रा के साथ अभी तक 7वें विकेट के लिए 45 रन जोड़ चुके हैं।

इसके बाद रोहित ने जिम्मेदारी संभाली तथा निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम का स्कोर कुछ आगे बढ़ाया। वेस्टइंडीज की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वैरिकन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 26 ओवरों में 61 रन देकर 2 विकेट लिए। 
 
साहा पहले दिन आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे। उन्हें डेमियन जैकब्स ने आउट किया। यह सामान्य अभ्यास मैच है और इसलिए इसमें 12 खिलाड़ी खेल सकते हैं लेकिन 11 ही बल्लेबाजी या क्षेत्ररक्षण कर सकते हैं। 
 
भारत ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को विश्राम दिया। भारत ने शुरू में सतर्क शुरुआत की हालांकि राहुल ने खूबसूरत स्क्वैयर कट लगाया जबकि धवन ने भी ऑफ साइड में कुछ बेहतरीन शॉट लगाए। 
 
वार्नर पार्क का विकेट धीमा था और ऐसे में तेज गेंदबाज मारक्विन्हो मिंडले और जैसन डावेस खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए जबकि भारतीयों ने भी कोई जोखिम नहीं उठाया। स्पिनरों के आने के बाद भारतीयों ने रन बनाने की तरफ अधिक ध्यान दिया। उनका फुटवर्क अच्छा था। राहुल ने जैकब्स की लेग ब्रेक पर ऑफ स्टंप के बाहर अच्छा शॉट लगाया।
 
रोहित ने इसके बाद कुछ आकषर्क शॉट लगाए। मिश्रा ने उनका अच्छा साथ देकर अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा नमूना पेश किया। रोहित ने अब तक 109 जबकि मिश्रा ने 56 गेंदों का सामना किया है।
 
संक्षिप्त स्कोर : (भारत 93 ओवर में 6 विकेट पर 258)। रोहित शर्मा नाबाद 54, शिखर धवन 51, केएल राहुल 50, चेतेश्वर पुजारा 34, जोमेल वारिकन 61 रन देकर 2 विकेट, डेमियन जैकब्स 80 रन देकर 1 विकेट : बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेरेना विलियम्स ने जीता 'विम्‍बलडन' खिताब