Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जोफ्रा आर्चर ने तोड़ी चुप्पी, कीबोर्ड योद्धाओं को ऐसा करारा जवाब दिया कि भारत रह गया सन्न

Advertiesment
हमें फॉलो करें india vs england test series

WD Sports Desk

, मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (15:21 IST)
India vs England Test Series : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अपने आलोचकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने उन 'कीबोर्ड योद्धाओं' (Keyboard Warriors) को चुप करा दिया जो कई चोटों से उबरने के बाद रिहैबिलिटेशन के दौरान उनके पीछे पड़े थे। 2021 के बाद से अपना पहला टेस्ट खेल रहे आर्चर ने लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की हार का कारण बने। उन्होंने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शून्य पर आउट किया और फिर ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर के विकेट लेकर सोमवार को इंग्लैंड को 22 रन से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 
आर्चर ने 'स्काई स्पोर्ट्स' से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं (इंग्लैंड की जीत के बाद) थोड़ा भावुक हो गया था। यह सफर काफी लंबा रहा। मैं आपको बता नहीं सकता कि पिछले तीन या चार वर्षों में कितने कीबोर्ड योद्धा मेरे पीछे पड़े हुए थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वापसी में काफ़ी समय लग गया। काफ़ी रिहैबिलिटेशन और ट्रेनिंग करनी पड़ी, लेकिन ऐसे पल ही हैं जो इसे सार्थक बनाते हैं। दर्शकों ने मेरा पूरा हौसला बढ़ाया।’’
 
आर्चर ने कहा, ‘‘कभी-कभी आपको लगता है कि आप वापसी के लिए तैयार हैं, लेकिन जब तक आप ऐसा नहीं करते, तब तक आपको वास्तविकता का पता नहीं चलता। सुरक्षित तरीका ही सबसे अच्छा तरीका है, इसलिए मैं ज्यादा परेशान नहीं था। मैं सफल वापसी करके खुश हूं।’’  (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले पंत की फिटनेस पर सवाल, गिल ने दिया जवाब