Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरभजन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एम्बेसेडर

हमें फॉलो करें हरभजन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एम्बेसेडर
दुबई , बुधवार, 12 अप्रैल 2017 (14:27 IST)
दुबई। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को 1 से 18 जून तक इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 8 एम्बेसेडर में एक चुना गया।
 
पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, बांग्लादेश के हबीबुल बशर, इंग्लैंड के इयान बेल, न्यूजीलैंड के शेन बांड, ऑस्ट्रेलिया के माइक हस्सी, श्रीलंका के कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ टूर्नामेंट के अन्य एम्बेसेडर होंगे।
 
यह घोषणा टूर्नामेंट के इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच द ओवल में होने वाले शुरुआती मुकाबले से पूरे 50 दिन पहले हुई है। हरभजन उस भारतीय टीम के सदस्य थे जिसने 2002 में कोलंबो में श्रीलंका के साथ ट्रॉफी साझा की थी। वे इससे सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
 
आईसीसी द्वारा जारी बयान में हरभजन ने कहा कि वैश्विक टूर्नामेंट का एम्बेसेडर नियुक्त किया जाना सचमुच गर्व की चीज है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि गत चैंपियन टीम इंडिया इसमें ऊंचाइयां हासिल करेगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व चैंपियन केकेआर का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से