Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हरभजन बोले, पंजाब में प्रतिभा की कमी नहीं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Harbhajan Singh
, शनिवार, 14 अप्रैल 2018 (19:12 IST)
चंडीगढ़। अनुभवी क्रिकेटर हरभजन सिंह ने शनिवार को कहा कि पंजाब में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन राज्य को युवाओं को उनका कौशल निखारने के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे के निर्माण और ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराने की जरूरत है।


इस ऑफ स्पिनर ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि इन दिनों बहुत कम बच्चे आउटडोर खेलों के लिए आ रहे हैं। उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए हमें बेहतर बुनियादी ढांचे का निर्माण करना होगा और उन्हें ज्यादा सुविधाएं मुहैया करानी होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में खेल संस्कृति में एक नई जान डालने की जरूरत है।

हरभजन ने कहा कि हम काफी पीछे रह गए हैं। अगर आप देखें तो मेरे और युवी (युवराज सिंह) के बाद क्रिकेट में (पंजाब का) कोई भी खिलाड़ी भारत के लिए नहीं खेला। मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि हमारे पास प्रतिभा की कमी है, प्रतिभा भरपूर है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वाशिंगटन, मन्हास ने की लेग स्पिनर मुजीब की तारीफ