Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरभजन का आरोप, एयरवेज के पायलट ने की महिला से हाथापाई

हमें फॉलो करें हरभजन का आरोप, एयरवेज के पायलट ने की महिला से हाथापाई
, बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (19:12 IST)
मुंबई। क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आज दावा किया कि जेट एयरवेज के एक विदेशी पायलट ने उड़ान के दौरान एक महिला के खिलाफ ‘नस्लभेदी’ टिप्पणी की और उसके साथ हाथापाई की।
 
हरभजन सिंह ने सिलेसिलेवार ट्वीट कर कहा कि पायलट ने ना सिर्फ महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया बल्कि एक दिव्यांग के खिलाफ अपशब्दों का भी प्रयोग किया। क्रिकेटर ने घटना को ‘शर्मनाक’ करार देते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
हरभजन ने अपने ट्वीट में कहा, ‘जेट एयरवेज के इस बर्न्ड होएसलिन नामक पायलट ने हमारे साथी भारतीयों से कहा 'मूर्ख भारतीयों मेरी उड़ान से बाहर जाओ'। घटना की विस्तृत जानकारी का तत्काल पता नहीं लगाया जा सका है।
 
हरभजन ने कहा, ‘वह ना सिर्फ नस्लभेदी था बल्कि उसने एक महिला के साथ हाथापाई की और एक दिव्यांग व्यक्ति के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया..बहुत शर्मनाक।’ 
 
टर्बनेटर के नाम से मशहूर ऑफ स्पिनर ने ट्वीट के जरिए कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि देश में इस तरह की चीजों की अनुमति नहीं दी जा सकती है और ना ही इसे बर्दाश्त किया जा सकता है।
 
संपर्क करने पर जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर ना ही क्रिकेटर के ट्वीट पर एयरलाइन की तरफ से कोई जवाब देखने को मिला है।

हरभजन हाल में ट्वेंटी-20 क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले ओवरऑल 19वें गेंदबाज बने हैं। वे इस मामले में भारतीय गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं। हरभजन ने अपने 200 में से 123 विकेट अपनी आईपीएल टीम मुंबई के लिए लिए हैं।  
 
हरभजन  ने इस मामले में सख्त कदम उठाने की अपील कर एक और ट्वीट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा" इस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की जाने की जरूरत है और ऐसी चीजें हमारे देश में बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिएं। हम सभी को इस मामले में एक होने की जरूरत है। 

हरभजन सिंह का ये ट्वीट ऐसे समय में आया है जब जेट एयरवेज के स्थानीय पायलटों के संगठन एनएजी ने विमान कंपनी के विदेशी पायलटों के व्यवहार को लेकर चिंता जाहिर की है। (एजेंसी) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंधू दूसरे दौर में, साइना पहले ही राउंड में बाहर