Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरभजन के 'ताने' का स्मिथ ने दिया जवाब...

हमें फॉलो करें हरभजन के 'ताने' का स्मिथ ने दिया जवाब...
, बुधवार, 22 फ़रवरी 2017 (17:35 IST)
पुणे। स्टीवन स्मिथ ने बुधवार को भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के इस आकलन  को खारिज कर दिया कि विराट कोहली की टीम के खिलाफ 4 टेस्ट की श्रृंखला खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम कमजोर है। मेहमान टीम के कप्तान ने कहा कि उनकी टीम भारत को प्रतिस्पर्धा देने में सक्षम है।
गुरुवार को यहां शुरू हो रहे श्रृंखला के पहले टेस्ट से पूर्व स्मिथ ने कहा कि सभी को अपना नजरिया रखने का हक है, हालांकि मुझे नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है। मुझे टीम पर भरोसा है और हम भारत के खिलाफ प्रतिस्पर्धा के लिए आए हैं। 
 
उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि यह मुश्किल श्रृंखला होने वाली है। पिछले कुछ समय में भारत ने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है, विशेषकर स्वदेश में इसलिए हम किसी तरह के भ्रम में नहीं हैं और यह कड़ी श्रृंखला होने वाली है, लेकिन हमारे पास यहां ऐसी टीम है, जो इन हालात में प्रतिस्पर्धा पेश कर सकती है। स्मिथ ने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी टीम श्रृंखला की शुरुआत अंडरडाग के रूप में करेगी।
 
उन्होंने कहा कि हां, मुझे लगता है कि हम इस श्रृंखला में अंडरडाग हैं। आप हरभजन जैसी  टिप्पणी सुन सकते हो जिसे उम्मीद है कि हम 4-0 से हारेंगे तथा हम इस तरह नहीं सोचते।  हम यहां भारत के खिलाफ प्रतिस्पर्धा पेश करना चाहते हैं। यह कड़ी श्रृंखला होगी, उनकी टीम  में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं इसलिए हां, यह मुश्किल श्रृंखला होगी। स्मिथ ने कहा कि विकेट टेस्ट  मैच के लिए काफी सूखा नजर आ रहा है।
 
स्मिथ ने कहा कि हमने अब तक टीम तय नहीं की है। इसकी घोषणा के लिए हम टॉस तक  का इंतजार करेंगे। लेकिन हमारे पास कुछ विकल्प हैं, सभी विकल्पों के लिए हमारे पास यहां  बड़ी टीम है। फिलहाल टेस्ट मैच से 1 दिन पहले विकेट काफी सूखा नजर आ रहा है इसलिए  यह इस पर निर्भर करता है कि हम किस संयोजन के साथ उतरना चाहते हैं। 
 
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को लगता है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क अपनी गति और  कौशल से निश्चित तौर पर प्रभाव छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो यह तथ्य है कि वह  150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है। यह अच्छी शुरुआत है लेकिन इसके  साथ ही विकेट चटकाने के लिए आपके पास कौशल होना चाहिए, विशेषकर धीमे विकेटों पर।  वह गेंद को काफी अच्छी तरह रिवर्स स्विंग करा सकता है, वह गेंद को काफी अच्छी तरह  नियंत्रित करता है। 
 
स्मिथ ने कहा कि पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 0-3 की शिकस्त के  दौरान उन्होंने कप्तानी की कला के बारे में काफी कुछ सीखा। मैंने श्रीलंका में खेलते हुए काफी  कुछ सीखा। वहां चीजें आपकी योजना के अनुसार नहीं होतीं। एक कप्तान के रूप में मैंने सीखा कि उपमहाद्वीप में कैसे काम किया जाता है। इन हालात में कई बार आपको आक्रमण करना  होता है और कई बार आपको रक्षात्मक रवैया अपनाना होता है। 
 
स्मिथ ने कहा कि हमने एशिया में 9 टेस्ट गंवाए हैं और हम 1 जीतना चाहते हैं इसलिए ऐसा करने के लिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। स्मिथ ने कहा कि स्पिन के खिलाफ अच्छा खेलना दौरे पर उनकी सफलता में अहम होगा तथा मुझे लगता है कि एशिया में स्पिन गेंदबाजी खेलने की सबसे बड़ी चुनौती यह अनिश्चितता है कि पिच पर गिरने के बाद गेंद कैसा बर्ताव करेगी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विपक्षी टीम की रणनीतियों से बेफिक्र : विराट कोहली