मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल के लिए पूरी तरह फिट हो गए हैं।
हार्दिक पांड्या ने अपनी पूरी फिटनेस हासिल कर ली है और वे मंगलवार से अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के शुरू हुए तैयारी शिविर से जुड़ गए हैं।
भारतीय टीम प्रबंधन ने हार्दिक को उनकी पीठ के निचले हिस्से में जकड़न के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज से विश्राम दिया था।
हार्दिक जब टीम से बाहर थे, तो उन्होंने वह समय बेंगलुरु में एनसीए में रिहैबिलिटेशन में गुजारा था। हार्दिक ने नेट्स पर बल्लेबाजी करता अपना एक वीडियो गुरुवार को ट्विटर पर पोस्ट किया है।