Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कृणाल का सपना...छोटे भाई हार्दिक के साथ विश्वकप खेलने का

हमें फॉलो करें कृणाल का सपना...छोटे भाई हार्दिक के साथ विश्वकप खेलने का
नई दिल्ली , गुरुवार, 29 जून 2017 (20:31 IST)
नई दिल्ली। कृणाल पंड्या भारत 'ए' टीम में चयन के साथ अपने सपने के जरा करीब पहुंच गए हैं लेकिन उनका अंतिम लक्ष्य अपने छोटे भाई हार्दिक के साथ इंग्लैंड में 2019 विश्व कप खेलना है।
 
कृणाल ने दक्षिण अफ्रीका में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए 'ए' टीम में चयन के बाद कहा, लक्ष्य यहां महज कुछ मैचों के लिए भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना ही नहीं है, बल्कि लंबे समय तक खेलना है। अगर मैं और हादर्कि साथ में 2019 विश्व कप में एक साथ खेल पाएं तो यह सपने के साकार होने जैसा होगा। लेकिन इस समय ध्यान भारत ए टीम के लिए अच्छा करने पर लगा है। बल्कि हादर्कि ने उनके 'ए' टीम में चयन की खबर मिलने के बाद एंटीगा से फोन किया।
 
कृणाल ने कहा, हार्दिक बहुत खुश था। उसने मुझे फोन करके कहा कि तुम करीब पहुंच रहे हो। भारत के लिए खेलने के बाद उसे शीर्ष स्तर के क्रिकेट की थोड़ी जानकारी है और मैं बारिकियों पर हमेशा उससे चर्चा करता हूं। अपने भाई से करीबी कोई और नहीं हो सकता। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ने विंडीज को 183 पर रोका