Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से विश्राम

Advertiesment
हमें फॉलो करें हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से विश्राम
, शुक्रवार, 10 नवंबर 2017 (18:23 IST)
नई दिल्ली। धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर से शुरु हाेने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से विश्राम दिया गया है। पांड्या को इस सीरीज के पहले दो टेस्टों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि सीनियर चयन समिति ने भारतीय टीम प्रबंधन के साथ विचार विमर्श कर यह फैसला किया कि पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से विश्राम दिया जाए।
 
चयन समिति का मानना है कि पांड्या ने हाल में काफी क्रिकेट खेली है और उन्हें किसी तरह की बड़ी चोट से बचाने के लिए उन्हें विश्राम देने की जरुरत है। पांड्या विश्राम के इस समय में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कंडिशनिंग दौर से गुजरेंगे।
 
 
24 वर्षीय पांड्या चैंपियंस ट्राफी की शुरुआत के बाद से भारत के 33 मैचों में से 30 मैच खेल चुके हैं। जून के बाद से उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 147.2 ओवर फेंके हैं जो किसी भी अन्य गेंदबाज से ज्यादा हैं।
 
इस साल श्रीलंका में अपना टेस्ट पदार्पण करने वाले पांड्या ने अब तक तीन टेस्ट, 29 वनडे और 24 ट्वंटी-20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने क्रमश: 178, 584 और 140 रन बनाने के अलावा चार, 31 और 17 विकेट लिए हैं।
 
 
पांड्या ने जुलाई में श्रीलंका में अपने पदार्पण टेस्ट में शानदार अर्धशतक बनाया था और फिर पल्लेकेल में तूफानी शतक ठोका था। उनके शानदार प्रदर्शन से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में पीटा था जिसमें वह 'मैन आफ द सीरीज' रहे थे।
 
उन्हें विश्राम दिए जाने से टीम को निश्चित ही तेज गेंदबाजी आलराउंडर की कमी खलेगी। लेकिन यह फैसला टीम की रोटेशन नीति के हिसाब से फिट बैठता है। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे स्तरीय स्पिनरों को वनडे और ट्वंटी-20 से लगातार विश्राम दिया गया जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाजों के साथ भी ऐसा ही व्यव्हार किया गया।
 
 
उल्लेखनीय है कि पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मैच में पारी के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर कोलिन डी ग्रैंडहोम का जबर्दस्त शॉट रोकने की कोशिश में बाएं हाथ में चोट लग गई थी। पांड्या उस समय दर्द से कराह उठे थे और फिजियो को मैदान में आना पड़ा था। हालांकि पांड्या ने फिर शेष चार गेंदें फेंककर ओवर पूरा किया और भारत ने यह मैच 6 रन से जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की।
 
 
पहले दो टेस्टों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-
विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा।
(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओलंपियन सुशील की इंदौरी जमीं पर होगी वापसी