टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने को कॉफी विद करण में महिलाओं पर की गई टिप्पणी बहुत भारी पड़ रही है।
जहां एक ओर उनकी इस टिप्पणी से सोशल मीडिया पर उनकी खूब खिंचाई की गई, वहीं दूसरी ओर इस टिप्पणी के चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत लौटना पड़ा। हार्दिक पांड्या के पिता ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद उनके बेटे की हालत कैसी है। पिता ने बताया कि हार्दिक घर में कैद हो गए हैं।
कॉफी विद करण शो पर पांड्या के साथ केएल राहुल भी आए थे। दोनों स्टार बल्लेबाजों ने शो पर जिस तरह से लड़कियों को लेकर कमेंट्स किए थे, उसे लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी। बीसीसीआई की तरफ से भी दोनों को जांच होने तक सस्पेंड कर दिया गया है। हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया में जारी वनडे सीरीज के लिए टीम के साथ थे, लेकिन सस्पेंड होने के बाद मुंबई लौट आए।
हार्दिक के पिता हिमांशु के मुताबिक 'उसने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वन-डे मैच देखा। ऑस्ट्रेलिया से जबसे हार्दिक लौटा है, तब से घर से बाहर कदम नहीं रखा है। इतना ही नहीं, हार्दिक ने मकर संक्रांति भी नहीं मनाई। वह कोई फोन कॉल भी नहीं उठा रहा है। वह बस आराम कर रहा है। हार्दिक सस्पेंशन से काफी उदास है।'
पिता ने बताया कि हार्दिक ने वादा किया है कि वह इस तरह की गलती फिर नहीं करेगा। हमने तय किया है कि हम उससे इस बारे में कोई बात नहीं करेंगे। कुणाल पांड्या भी उससे इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा है। हम बीसीसीआई के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।