Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रवैये से महिला क्रिकेट की Bad Girl बनी हरमनप्रीत, अंपायरों पर बरसने के कारण कटी 75 मैच फीस

हमें फॉलो करें रवैये से महिला क्रिकेट की Bad Girl बनी हरमनप्रीत, अंपायरों पर बरसने के कारण कटी 75 मैच फीस
, सोमवार, 24 जुलाई 2023 (12:40 IST)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान Harmanpreet Kaur हरमनप्रीत कौर को बंगलादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में उनके व्यवहार के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा चार डिमेरिट अंक मिल सकते हैं।

क्रिकबज़ की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, एक मैच अधिकारी ने कहा कि हरमनप्रीत ने द्वितीय स्तरीय अपराध किया जिसके लिये उन्हें चार डिमेरिट अंक मिलने के अलावा मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा।

शेर-ए-बंगला स्टेडियम पर शनिवार को खेले गये मुकाबले में हरमनप्रीत ने आउट होने पर अपना बल्ला स्टंप्स पर मारा था और अंपायर तनवीर अहमद के साथ उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई थी। मैच के बाद प्रेजेंटेशन समारोह में उन्होंने 'अंपायरिंग मानकों' की आलोचना की थी।
webdunia

क्रिकबज के अनुसार, मैच अधिकारी ने कहा, "मैदान पर हुई घटना (विकेट को तोड़ना) के लिये उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा, जबकि प्रेजेंटेशन समारोह में उन्होंने जिस तरह से अपना प्रतिनिधित्व किया, उसके लिये उनपर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा।"

रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें मैदान पर हुई घटना के लिये तीन डिमेरिट अंक और प्रस्तुति समारोह में अंपायरों पर आरोप लगाने के लिये एक और डिमेरिट अंक मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि ट्रॉफी समारोह के दौरान हरमनप्रीत ने बंगलादेश की कप्तान निगार सुल्ताना से भी कुछ कहा था, जिसके बाद बंगलादेश की टीम ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाए बिना ही ड्रेसिंग रूम लौट गयी थी।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND A vs PAK A Final : इंडिया-ए इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल हारी, पाकिस्तान-ए ने 128 रन से हराया