Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एशियाई खेलों में दमदार दल की अगुवाई करेंगी हरमनप्रीत कौर, टीम हुई घोषित

हमें फॉलो करें एशियाई खेलों में दमदार दल की अगुवाई करेंगी हरमनप्रीत कौर, टीम हुई घोषित
, शनिवार, 15 जुलाई 2023 (13:40 IST)
युवा तेज गेंदबाज टिटास साधु को सितंबर अक्टूबर में होने वाले Asian Games एशियाई खेलों के लिये भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। महिला क्रिकेट स्पर्धा 19 से 28 सितंबर तक खेली जायेंगी।दाहिने हाथ की तेज गेंदबाज साधु ने दक्षिण अफ्रीका में पहले अंडर 19 महिला विश्व कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तान होंगी जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान होगी।

हाल ही में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने बांग्लादेश से 2-1 से टी-20 सीरीज जीती है। राष्ट्रमंडल खेलों में भी हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने रजत पदक हासिल किया था। पुरुषों में जहां एक बेहद युवा टीम भेजी गई वहीं महिला टीम पहले दर्जे की ही रखी गई है क्योंकि कोई भी बड़ा टूर्नामेंट आस पास नहीं है।
भारतीय टीम :हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, टिटास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मीनू मणी, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, अनुषा बेरेडी।

स्टैंडबाय : हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक, पूजा वस्त्राकर।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'संघर्ष बहुत लंबा रहा', डेब्यू में ही मैन ऑफ द मैच रहे जायसवाल यह कह कर होटल पहुंचे (Video)