Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एशियाई खेलों का सिर्फ 1 मैच खेल पाएंगी भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, वह भी इस स्थिति में

हमें फॉलो करें एशियाई खेलों का सिर्फ 1 मैच खेल पाएंगी भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, वह भी इस स्थिति में
, शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (21:36 IST)
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एशियाई खेलों में तभी खेल पायेंगी अगर टीम 23 सितंबर से हांगझोउ में शुरु होने वाले महाद्वीपीय खेलों के फाइनल में पहुंच जाये। पुरुष और महिला दोनों स्पर्धाओं में चार टीमें एक जून को आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग की बदौलत भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश सीधे अंतिम आठ चरण से खेलेंगी। सभी मैचों का आधिकारिक टी20 अंतरराष्ट्रीय दर्जा होगा।

हरमनप्रीत पर हाल में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में सार्वजनिक तौर पर अंपायरिंग की आलोचना करने के लिए दो मैचों का प्रतिबंध लगा हुआ है। वह क्वार्टरफाइनल में नहीं खेल पायेंगी जो निश्चित रूप से एसोसिएट देश के खिलाफ होगा जिसके बाद पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ सेमीफाइनल में भी वह मैदान में नहीं उतर पायेंगी।

यहां तक कि रूतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली पुरुष टीम को एक जून तक आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर क्वार्टरफाइनल में सीधे प्रवेश मिला है। पुरुष स्पर्धा में 18 टीम होंगी जबकि महिलाओं के वर्ग में 14 टीम खेलेंगी।

महिलाओं की स्पर्धायें 19 सितंबर से शुरु होंगी और 26 सितंबर को स्वर्ण और कांस्य पदक के मैच के साथ खत्म होगी।पुरुष स्पर्धा 28 सितंबर को शुरु होंगी और फाइनल सात अक्टूबर को खेला जायेगा जो अहमदाबाद में पुरुष आईसीसी 50 ओवर के विश्व कप के शुरु होने के एक दिन बाद होगा।

अगर भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो उन्हें लगातार तीन दिन – पांच अक्टूबर (क्वार्टरफाइनल), छह अक्टूबर (सेमीफाइनल) और सात अक्टूबर (फाइनल) – खेलना होगा।

पूरी संभावना है कि भारत का क्वार्टरफाइनल अफगानिस्तान या बांग्लादेश की दूसरे दर्जे की टीम से होगा क्योंकि दोनों देशों की मुख्य टीम भारत में उस समय चल रहे विश्व कप में होंगी।

पूरी संभावना है कि पुरुष टीम उद्घाटन समारोह शुरु होने से पहले खेल गांव पहुंचेगी क्योंकि उनका अभियान शुरु होने से पहले करीब दो हफ्ते का समय होगा।साथ ही बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने पुष्टि नहीं की है कि क्रिकेट टीम खेल गांव में ठहरेंगी या फिर शहर के पांच सितारा होटल में।

हांगझोउ खेलों में पुरुष और महिला स्पर्धाओं में कुल 32 मैच होंगे जिसमें से 18 पुरुष और 14 महिलाओं के मैच होंगे।भारतीय टीम अगर फाइनल तक खेलती है तो उसे भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे (स्थानीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे) से मैच खेलने होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsWI के दूसरे मैच में भारत की उच्च श्रेणी टीम से लोहा लेगी इंडीज की औसत टीम