Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हैरी ब्रूक के शतक से इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन कसा न्यूजीलैंड पर शिकंजा

हैरी ब्रूक के शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में बनाई पकड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें हैरी ब्रूक के शतक से इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन कसा न्यूजीलैंड पर शिकंजा

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (13:50 IST)
ENGvsNZ हैरी ब्रूक (123) बेहतरीन शतकीय, ऑली पोप (66) की अर्धशतकीय पारियों और गेंदबाजोंं के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन 280 के स्कोर के बाद न्यूजीलैंड के पहली पारी में 86 रन पर पांच विकेट झटक कर मैच पर अपनी पकड़ बना ली है।

इंग्लैंड के 280 के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और छठे ओवर में गस ऐटकिंसन ने डेवन कॉन्वे (11) को आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। 15वें ओवर में बेन स्टोक्स ने टॉम लेथम (17) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। इसके बाद रचिन रविंद्र (3), केन विलियमसन (37) और डैरिल मिचेल (छह) रन बनाकर आउट हुये। दिन का खेल समाप्त होने के समय न्यूजीलैंड ने 86 रन पर पांच विकेट गवां दिये थे और विलियम ओरूर्क (नाबाद शून्य) और टॉम ब्लंडल (नाबाद सात) क्रीज पर मौजूद थे। न्यूजीलैंड अभी इंग्लैंड की पहली के आधार पर 194 रन पीछे है।
इंग्लैंड की ओर से ब्राइडन कार्स ने दो विकेट लिये। क्रिस वोक्स, गस ऐटकिंसन और बेन स्टोक्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 43 के स्कोर तक अपनी चार विकेट गवां दिये थे। बेन डकेट (0), जैक क्रॉली (17), जो रूट (3) और जेकब बेथेल (16) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद हैरी ब्रूक और ऑली पोप ने मोर्चा संभाला और पांचवें विकेट के लिये 173 रन जोड़े। विलियम ओरूर्क ने ऑली पोप (66) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। कप्तान बेन स्टोक्स (दो) रन बनाकर आउट हुये।


53वें ओवर में नेथन स्मिथ ने हैरी ब्रूक (123) को रनआउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे इंग्लैंड बल्लेबाज अधिक देर नहीं टिक पाये। गस ऐटकिंसन (चार), क्रिस वोक्स (18) और ब्राइडन कार्स (नौ) रन बनाकर आउट हुये।न्यूजीलैंड की ओर से नेथन स्मिथ ने चार विकेट लिये। विलियम ओरूर्क को तीन विकेट मिले। मैट हेनरी ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs AUS : तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई