Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर की आलोचना करने पर CAB ने भोगले और डूल की शिकायत की

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2025

WD Sports Desk

, सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (22:30 IST)
हर्षा भोगले और साइमन डूल द्वारा अपने क्यूरेटर की सार्वजनिक आलोचना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने दोनों क्रिकेट विशेषज्ञों की शिकायत की और बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के घरेलू मैचों के लिए कमेंट्री की जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाए।

भोगले और डूल उस समय विवाद में फंस गए जब न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि अगर क्यूरेटर स्पिनरों के मुफीद पिच के लिए टीम के अनुरोध पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो केकेआर को अपनी फ्रेंचाइजी को स्थानांतरित कर देना चाहिए जबकि भोगले ने कहा कि टीम को घरेलू लाभ मिलना चाहिए।

केकेआर के अपने पहले तीन घरेलू मैचों में से दो में हारने के बाद एक वेबसाइट पर पैनल चर्चा के दौरान यह हुआ।उनकी टिप्पणियों से नाराज सीएबी सचिव नरेश ओझा ने करीब 10 दिन पहले बीसीसीआई को पत्र लिखकर भोगले और डूल को उनके घरेलू मैचों के कमेंट्री पैनल से हटाने का अनुरोध किया था।

दिलचस्प बात यह है कि सोमवार को केकेआर और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले गए मैच के दौरान न तो भोगले और न ही डूल कमेंट्री पर थे।

हालांकि भोगले के करीबी सूत्रों ने बताया कि प्रसिद्ध कमेंटेटर को केकेआर के किसी भी मैच के लिए नहीं चुना गया।यह पुष्टि नहीं हो सकी कि कमेंट्री कार्यक्रम सीएबी की औपचारिक शिकायत से पहले या बाद में तय किया गया था।
सीएबी के एक अधिकारी ने PTI (भाषा) को बताया, ‘‘भोगले और डूल अब केकेआर के घरेलू मैचों के लिए आईपीएल कमेंट्री टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, 23 और 25 मई को ईडन गार्डन्स में क्वालीफायर दो और फाइनल होने पर स्थिति बदल सकती है। ’’

ओझा और सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे।केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित दोनों ने स्पिनरों के अनुकूल परिस्थितियां नहीं मिलने पर निराशा व्यक्त की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गिल और सुदर्शन के अर्धशतक, टाइटंस ने नाइट राइडर्स को 199 रन का लक्ष्य दिया