Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL ने भारत में क्रिकेट के प्रति जुनून को दी हवा, NRI पर्यटन के आंकड़े बढ़े

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL

WD Sports Desk

, गुरुवार, 1 मई 2025 (15:23 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने क्रिकेट के दीवाने देश भारत में क्रिकेट के प्रति जुनून को हवा दी है और दीवानगी का आलम यह है कि 47 फीसदी भारतीय दर्शक स्टेडियम में जाकर लाइव मैच देखना चाहते हैं जिसके लिये शहर ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेश अथवा विदेश यात्रा करने वालों की भी कोई कमी नहीं है।

एक रिपोर्ट के अनुसार 50 फीसदी भारतीय क्रिकेट मैच के बाद शहर देखने के लिए अपनी यात्रा 3-4 दिन बढ़ाना चाहते हैं। क्रिकेट देखने के लिए यात्रा की सूची में ऑस्ट्रेलिया और भारत में सबसे ऊपर मुंबई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 80 फीसदी भारतीय इस सीजन में आईपीएल मैच लाइव देखना चाहते हैं।

लीडिंग ग्लोबल ट्रैवल ऐप Sky Scanner ने मंगलवार को अपनी ‘Pitch Perfect Journeys’ रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारतीयों की यात्रा में क्रिकेट की अहम भूमिका रहने वाली है। लगभग आधे भारतीय देश और विदेश की यात्रा स्टेडियम में मैच देखने के लिए करने वाले हैं। रिपोर्ट में सामने आया कि क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं है, बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है क्योंकि 98 फीसदी क्रिकेट प्रशंसकों ने कहा कि उन्हें इस खेल से बहुत प्यार है।

रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट फैन्स स्थानीय व्यंजनों का आनंद लेने से लेकर पर्यटक और लोकप्रिय स्थलों को देखने तक अपनी छुट्टी का पूरा मजा लेना चाहते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने इस ट्रेंड में मुख्य योगदान दिया है। 80 फीसदी क्रिकेट फैन्स अपनी पसंदीदा टीमों को सपोर्ट करने के लिए यात्रा करने को उत्साहित हैं। 67 प्रतिशत भारतीय स्टेडियम के अंदर का उत्साह महसूस कर चुके हैं, वहीं 94 प्रतिशत निकट भविष्य इस रोमांच का अनुभव लेने के लिए उत्सुक हैं।

55 प्रतिशत फैन्स स्थान और स्टेडियम के वातावरण को सबसे ज़्यादा महत्व देते हैं, जिसके बाद मैच खेलने वाली टीमों (51 प्रतिशत) का स्थान आता है। इसके अलावा, मैच को छुट्टी के साथ जोड़ने की संभावना (42 फीसदी) भी महत्वपूर्ण हैं। स्टेडियम तक आसान पहुँच (38 प्रतिशत), रहने के खर्च (37 प्रतिशत), आसान वीज़ा नीति (34 प्रतिशत), और हवाई जहाज के खर्च (29 प्रतिशत) आदि की भी क्रिकेट के लिए होने वाली यात्राओं में अहम भूमिका है।
webdunia
 

स्काईस्कैनर के ट्रैवल एंड डेस्टिनेशंस एक्सपर्ट मोहित जोशी ने कहा, “भारतीयों का हमेशा से यात्रा से गहरा लगाव रहा है। अब इस प्रेम में क्रिकेट का जुनून भी शामिल हो रहा है। लगभग आधे यानी 48 फीसदी लोग लाइव मैच देखने के लिए अपनी यात्रा की योजना दो महीने पहले ही बना लेते हैं। इससे यह स्पष्ट है कि क्रिकेट से प्रेरित यात्रा बढ़ रही है, रोमांच केवल मैच के दिन तक सीमित नहीं है। भारतीय भी उन जगहों पर नज़र रखते हैं, जहाँ वो जाना चाहते हैं। जब अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट देखने की बात आती है, तो ऑस्ट्रेलिया सबसे ऊपर है, जहाँ आधे से अधिक (56 प्रतिशत) भारतीय जाना चाहते हैं, उसके बाद भारतीय इंग्लैंड (46 प्रतिशत), न्यूज़ीलैंड (40 प्रतिशत) और यूएई (31 प्रतिशत) जाना चाहते हैं।



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शानदार जीत के बाद पंजाब किंग्स को लगा झटका, खतरनाक ऑलराउंडर हुआ टीम से बाहर