Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दी गौतम गंभीर और खिलाड़ियों को जरुरी सलाह

शास्त्री 2018-19 और 2020-21 में श्रृंखला जीत के दौरान भारत के मुख्य कोच थे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Border Gavaskar Trophy IND vs AUS

WD Sports Desk

, मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (14:12 IST)
Border Gavaskar Trophy IND vs AUS : भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि टीम को घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से मिली अभूतपूर्व हार को पीछे छोड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में अच्छी शुरुआत करने की जरूरत है।
 
इस पूर्व हरफनमौला ने कहा कि भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ ‘थोड़ा अत्ममुग्ध’ होने का खामियाजा भुगतना पड़ा था। भारतीय टीम 12 साल और 18 श्रृंखला के बाद स्वदेश में मिली पहली शिकस्त से निराश होगी।
 
शास्त्री ने ICC Review से कहा, ‘‘ भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में उस हार से उबर रहा होगा क्योंकि उन्होंने इस तरह के परिणाम के बारे में नहीं सोचा होगा। टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आत्ममुग्ध थी और उन्होंने इसकी कीमत चुकाई। इस तरह के परिणाम के बावजूद यह ऐसी टीम है जिस पर सभी को गर्व है।’’

webdunia

 
शास्त्री ने कहा, ‘‘ टीम निराश होगी और जल्द ही इस निराशा को पीछे छोड़ना चाहेगी। ऐसी श्रृंखला से वापसी करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि शुरुआती मैचों में बेहतर खेल दिखाए। ऐसे में पहले दो टेस्ट मैच बेहद महत्वपूर्ण हो जाते हैं।’’
शास्त्री ने कहा कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई वाली कोचिंग टीम को यह सुनिश्चित करना होगा कि 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium) में शुरू होने वाली पांच मैचों की श्रृंखला के लिए खिलाड़ियों की मानसिकता मजबूत हो।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ सबसे महत्वपूर्ण बात यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अच्छी शुरुआत करें। वे खिलाड़ियों को अच्छी मानसिक स्थिति में रखे। यह कोच के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात होगी।’’
 
शास्त्री 2018-19 और 2020-21 में श्रृंखला जीत के दौरान भारत के मुख्य कोच थे। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को पिछली सफलता से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
 
 उन्होंने कहा, ‘‘आत्मविश्वास के लिहाज से यह उनके दिमाग में चल रहा है। आप नकारात्मक चीजों की ओर नहीं जा सकते। सकारात्मक चीजों के बारे में सोचें।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘आप हालिया परिणामों को छोड़कर उन चीजों पर ध्यान दें जो आपने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरों पर हासिल की।’’  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम होटल में लगी आग, टला बड़ा हादसा (Video)