Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जनवरी में कोरोनावायरस हुआ था लेकिन मैंने सोचा फ्लू हुआ है : बॉथम

Advertiesment
हमें फॉलो करें जनवरी में कोरोनावायरस हुआ था लेकिन मैंने सोचा फ्लू हुआ है : बॉथम
, सोमवार, 29 जून 2020 (18:09 IST)
लंदन। इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम ने दावा किया है कि इस साल की शुरुआत में वह कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे लेकिन गलती से उन्होंने सोचा कि यह उन्हें फ्लू हो गया है। इस संक्रामक बीमारी से दुनिया भर में एक करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि पांच लाख से अधिक लोगों की जान गई है। 
 
बॉथम ने गुड मॉर्निंग ब्रिटेन से कहा, ‘मुझे लगता है कि याद रखना चाहिए कि छह महीने पहले किसी को नहीं पता था कि यह क्या है, इसके बारे में सुना ही नहीं था।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मुझे असल में यह हो गया था। मुझे दिसंबर के अंत में, जनवरी की शुरुआत में यह हुआ और मुझे लगता है कि मुझे फ्लू हुआ है। यह हैरानी भरा है कि यह इतने लंबे समय से है, हमें इसकी सारी जानकारी भी नहीं है। यह काफी हद तक अंधेरी चीज की तरह है, देखते हैं क्या होता है।’ 
 
बॉथम ने लोगों से अपील की कि वे धैर्य दिखाएं क्योंकि उन्हें कुछ हफ्तों में चीजों में सुधार होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि लोगों ने शानदार प्रतिक्रिया दी है। मुझे लगता है कि अगले कुछ हफ्तों में वे और अधिक धैर्य दिखाएंगे इसलिए हम ऐसी स्थिति में पहुंच पाएंगे जहां सब लोग अपने घरों से निकल पाएंगे।’ 
 
कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट गतिविधियां ठप्प होने के बाद आठ जुलाई से वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच शुरू हो रही तीन टेस्ट की श्रृंखला के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर बहाल होगा लेकिन क्लब क्रिकेट अब भी बंद है। बॉथम को उम्मीद है कि क्रिकेट जल्द ही वापसी करेगा क्योंकि यह ऐसा खेल हैं जहां सामाजिक दूरी बनाना संभव है। 
 
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि क्रिकेट जल्द ही वापसी करेगा। क्रिकेट खेला जा सकता है। वहां असल में कोई शारीरिक संपर्क नहीं होता, आप आसानी से सामाजिक दूरी बना सकते हैं।’ डरहम के अध्यक्ष बॉथम ने कहा कि चर्चा चल रही है और क्लब क्रिकेट को दोबारा शुरू करने को लेकर जल्द फैसला किया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को अभ्यास शुरू करने के लिए खेल मंत्रालय की मंजूरी मिली