Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेरे अंदर सभी प्रारूप में खेलने का जज्बा बरकरार : डु प्लेसिस

हमें फॉलो करें मेरे अंदर सभी प्रारूप में खेलने का जज्बा बरकरार : डु प्लेसिस
, मंगलवार, 5 मई 2020 (13:21 IST)
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उनके अंदर क्रिकेट के तीनों प्रारूप में देश का प्रतिनिधित्व करने की ‘भूख और जज्बा’ बरकरार है। 35 साल के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह 2020-21 सत्र में दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों प्रारूप में खेलने को तैयार हैं। 
 
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सोमवार को जारी ऑडियो साझात्कार में डु प्लेसिस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं अभी टीम में काफी योगदान कर सकता हूं और मुझे अब भी देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद है। खेल के तीनों प्रारूपों में खेलने को लेकर मेरे जज्बे में कोई कमी नहीं आई है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘खेल से दूर रह कर भी मैंने यह सुनिश्चित किया कि क्रिकेट को लेकर मेरी भूख बरकरार रहे। खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी बात यही है कि वह खेल से प्यार करें।’ 
 
डु प्लेसिस ने एकदिवसीय टीम की कप्तानी विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को सौंपी जबकि टेस्ट में अभी उनके उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं हुई है। इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने उन्हें यह एहसास कराया कि वह इस खेल को कितना चहते है। 
 
उन्होंने कहा, 'सभी की तरह मुझे भी बाहर जाने की अनुमति नहीं है लेकिन मैंने लॉकडाउन से पहले अपने गैराज में कुछ बदलाव कर लिया था जिसने मुझे व्यस्त रखा है। मैं हालांकि बाहर जाने के लिए उत्सुक हूं और प्रतिबंधों में थोड़ी राहत मिलने के बाद बाहर अभ्यास करुंगा।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुझे भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच बनने में कोई परेशानी नहीं : अख्तर