लंदन। गत चैंपियन भारत को अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी वरीयता मिली है और वह अपने शुरुआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगा। इंग्लैंड में होने वाली इस प्रतियोगिता में दोनों टीमों को बुधवार को एक ही ग्रुप में रखा गया।
एशियाई पॉवर हाउस टीमें 4 जून को बर्मिंघम के एजबेस्टन में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। यह 18 दिवसीय टूर्नामेंट 1 से 18 जून तक आयोजित होगा जिसके मैच कार्डिफ के कार्डिफ वेल्स स्टेडियम और लंदन के द ओवल में भी खेले जाएंगे।
भारत-पाक भिड़ंत से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम एजबेस्टन में विश्व कप 2015 फाइनल की तरह एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
टूर्नामेंट की मेजबान और 2004 एवं 2013 के फाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड की टीम ओवल में टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी। इसी स्टेडियम में पूर्व चैंपियन श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी आमने-सामने होंगी।
टूर्नामेंट का कार्यक्रम प्रतियोगिता के लिए फेंकी जाने वाली पहली गेंद से बिलकुल 1 साल पहले द ओवल पर घोषित किया गया जिसके कुल 15 मैच ढाई हफ्ते तक खेल जाएंगे। इसमें 3 नॉकआउट मुकाबले भी शामिल होंगे।
इस टूर्नामेंट के लिए 30 सितंबर 2015 तक शीर्ष पर रहने वाली 8 टीमों ने क्वालीफाई किया है जिसमें विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को शीर्ष वरीयता मिली है। टीम ग्रुप 'ए' में शीर्ष पर है जिसमें चौथी वरीयता प्राप्त न्यूजीलैंड, 6ठी वरीय इंग्लैंड और 7वीं वरीय बांग्लादेश की टीम भी शामिल हैं। बांग्लादेश की टीम 2006 के बाद पहली बार इस प्रतियोगिता में वापसी कर रही है।
भारत ग्रुप बी में शीर्ष पर है जिसमें तीसरी वरीय दक्षिण अफ्रीका, 5वीं वरीय श्रीलंका और 8वीं वरीय पाकिस्तानी टीम मौजूद है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल तक पहुंचेंगी, जो 14 जून को कार्डिफ और 15 जून को एजबेस्टन में खेलेंगी जबकि फाइनल की मेजबानी द ओवल करेगा। फाइनल के लिए एक सुरक्षित दिन भी रखा गया है।
कार्यक्रम की घोषणा करते हुए आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्ड्सन ने कहा कि आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी एक छोटा टूर्नामेंट है जिसका लुत्फ दर्शक और खिलाड़ी दोनों उठाएंगे।
भारत ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में एजबेस्टन में पाकिस्तान को बारिश से प्रभावित मैच में 8 विकेट से पराजित किया था और फिर इसी स्थल पर इंग्लैंड को 5 रन से हराकर अपना दूसरा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था। हालांकि दक्षिण अफ्रीका में 2009 में पाकिस्तान ने सेंचुरियन में भारत को 54 रन से हरा दिया था, जो किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की भारत पर एकमात्र जीत है।
ऑस्ट्रेलिया ने 2006 में भारत और 2009 में दक्षिण अफ्रीका में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था जबकि न्यूजीलैंड ने 2000 में नैरोबी में टूर्नामेंट जीता था, जब इसे आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट कहा गया था।
इंग्लैंड तीसरी बार इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है और उसने घरेलू मैदान पर पिछले दोनों टूर्नामेंटों के फाइनल में जगह बनाई थी। 2004 में वेस्टइंडीज से 2 विकेट से जबकि 2013 में उसे 5 रन से शिकस्त मिली थी। दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के ढाका में 1998 में शुरुआती खिताब अपने नाम किया था जबकि भारत और श्रीलंका ने 2002 में संयुक्त रूप से ट्रॉफी जीती थी।
टूर्नामेंट का कार्यक्रम इस प्रकार है-
1 जून (इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, द ओवल), 2 जून (ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, एजबेस्टन), 3 जून (श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल), 4 जून (भारत बनाम पाकिस्तान, एजबेस्टन), 5 जून (ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, द ओवल) (दिन-रात्रि), 6 जून (इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, कार्डिफ), 7 जून (पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, एजबेस्टन) (दिन-रात्रि), 8 जून (भारत बनाम श्रीलंका, द ओवल), 9 जून (न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, कार्डिफ), 10 जून (इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन), 11 जून (भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल), 12 जून (श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, कार्डिफ)।
14 जून (पहला सेमीफाइनल (ए-1 बनाम बी-2, कार्डिफ), 15 जून (दूसरा सेमीफाइनल (ए-2 बनाम बी-1, एजबेस्टन)। 18 जून (फाइनल, द ओवल), 19 जून (रिजर्व डे)।
(भाषा)