Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिना मैदान पर उतरे मिलेगी अफगानिस्तानी महिला क्रिकेटरों को पगार, यह 3 बोर्ड देंगे पैसा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Afghanistan

WD Sports Desk

, मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 (16:00 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने विस्थापित अफगान महिला क्रिकेटरों को सहायता के लिए एक टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की है।आईसीसी, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के साथ मिलकर अफगानिस्तान की महिला खिलाड़ियों को यह वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।


webdunia

इस पहल के तहत आईसीसी अफगानिस्तान की महिला खिलाड़ियों का आवश्यक संसाधन मुहैया कराने के लिए सीधे तौर पर वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक कोष स्थापित करेगा। इससे इन खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय उन्नत कोचिंग, सुविधाओं के साथ खेल को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

इस पहल को लेकर आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में हम समावेशिता को बढ़ावा देने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हर क्रिकेटर को अपनी परिस्थितियों की परवाह किए बिना चमकने का अवसर मिले।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BCCI ने पिछले साल किया था इग्नोर, ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद श्रेयस को घोषित किया 'Player of The Month'