Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईसीसी रैंकिंग में लुढ़का पाकिस्तान

हमें फॉलो करें आईसीसी रैंकिंग में लुढ़का पाकिस्तान
, सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (18:53 IST)
दुबई। पाकिस्तान की विश्व कप के लिए स्वत: क्वालीफाई करने की उम्मीदों को तब करारा झटका, जब वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 1-4 से हारने के कारण अपनी सबसे कम रेटिंग 86 पर पहुंच गया।
5वें और अंतिम वनडे में 4 विकेट से जीत दर्ज करने के बावजूद पाकिस्तान पर विश्व कप 2019 के लिए स्वत: क्वालीफाई करने में नाकाम रहने का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि वह अब 8वें नंबर पर काबिज वेस्टइंडीज से 8 अंक पीछे है। 
 
वेस्टइंडीज आईसीसी रैकिंग में 8वें और पाकिस्तान 9वें स्थान पर है। पाकिस्तान के श्रृंखला के शुरू में 87 अंक थे और 2001 में वर्तमान रैकिंग प्रणाली शुरू होने के बाद वह अब अपने सबसे कम अंकों पर है। पाकिस्तान को अब वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया से वनडे श्रृंखलाएं खेलनी हैं और उसे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए स्वत: क्वालीफाई करने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी।
 
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने क्रमश: श्रीलंका और पाकिस्तान पर 4-1 के समान अंतर से जीत दर्ज करके आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में अपनी स्थिति में सुधार किया है। पल्लेकल में श्रीलंका पर 5 विकेट से जीत दर्ज करने वाले ऑस्ट्रेलिया के अब 123 के बजाय 124 अंक हो गए हैं और वह दूसरे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड से 11 अंक आगे हो गया है।
 
यदि बांग्लादेश अफगानिस्तान के खिलाफ सभी तीनों मैच जीत लेता है और इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला जीतने में सफल रहता है तो वह अपनी सर्वश्रेष्ठ 6ठे रैंकिंग पर पहुंच जाएगा। वह अभी 7वें स्थान पर है।
 
इस बीच इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर प्रभावशाली जीत से अन्य देशों को अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कड़े संकेत दे दिए हैं। इंग्लैंड की निगाहें अब 50 ओवरों का अपना पहला आईसीसी खिताब जीतने पर टिकी हैं। 
 
पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में जीत से इंग्लैंड के 106 के बजाय 107 अंक हो गए हैं और वह 5वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड अब भारत और दक्षिण अफ्रीका से 3 अंक पीछे है। इन दोनों के समान 110 अंक हैं लेकिन दशमलव में गणना पर भारत तीसरे स्थान पर है। 
 
इंग्लैंड और आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में 30 सितंबर 2017 तक शीर्ष पर रहने वाली 7 टीमें विश्व कप 2019 के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी जबकि बाकी 2 टीमों को 10 टीमों के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2018 में खेलना होगा। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफ्रीकी दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में 3 नए चेहरे