Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईसीसी रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर, ऑस्ट्रेलिया नंबर वन

हमें फॉलो करें आईसीसी रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर, ऑस्ट्रेलिया नंबर वन
दुबई , मंगलवार, 3 मई 2016 (23:05 IST)
दुबई। भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट टीम रैंकिंग में हुए वार्षिक अपडेट में दूसरे स्थान पर बरकरार है जबकि चोटी पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया ने भारत से अपनी बढ़त छह अंक कर ली है।
         
आईसीसी की ओर से मंगलवार को जारी रैंकिंग अपडेट में ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग अंक के साथ पहले नंबर पर मौजूद है जबकि भारत 112 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। वार्षिक नवीकरण का फायदा पाकिस्तान को अधिक हुआ है, क्योंकि उसे 2012-13 में दक्षिण अफ्रीका से 0-3 से मिली हार के परिणाम को शामिल नहीं किया गया है।
       
तीसरे स्थान पर पहुंचे पाकिस्तान को 2014-15 में श्रीलंका से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के परिणाम को सिर्फ 50 प्रतिशत परिणाम को ही आईसीसी ने वार्षिक नवीकरण में शामिल किया है। 
        
क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था द्वारा जारी वार्षिक नवीकरण में दक्षिण अफ्रीका को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका को 17 रेटिंग अंक का नुकसान हुआ है और वह तीसरे स्थान से खिसककर 92 रेटिंग अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका के साथ ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि 2012-13 में दक्षिण अफ्रीका की इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान पर मिली जीत के परिणाम को वार्षिक अपडेट में शामिल नहीं किया गया है। 
        
वेस्टइंडीज आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आठवें नंबर पर तो बरकरार है, लेकिन उसके रेटिंग अंक 76 से घटकर 65 आ गए हैं। वेस्टइंडीज की भी 2012-13 में न्यूजीलैंड, बांग्‍लादेश और जिम्बाब्वे पर मिली जीत के परिणाम को वार्षिक अपडेट में शामिल नहीं किया गया है। वेस्टइंडीज और नौवीं रैंकिंग पर काबिज बांग्‍लादेश के बीच का फासला 29 रेटिंग अंक से घटकर महज आठ अंक हो गया है।  
        
श्रीलंका और पाकिस्तान इन गर्मियों में क्रमश: तीन और चार टेस्ट के लिए इंग्लैंड का दौरा करेंगे। ऑस्ट्रेलिया भी जुलाई में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा। दक्षिण अफ्रीका अगस्त में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रहा है। इन सीरीजों के परिणामों का असर आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग पर पड़ेगा। 
 
आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग इस प्रकार है- 
ऑस्ट्रेलिया (118), भारत (112), पाकिस्तान (111), इंग्लैंड (105), न्यूजीलैंड (98), दक्षिण अफ्रीका (92), श्रीलंका (88), वेस्टइंडीज (65), बांग्‍लादेश (57) 
(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल : किंग्स इलेवन पंजाब और केकेआर के बीच रोमांचक मुकाबला