पोचेफस्ट्रूम। ICC Under 19 Cricket World Cup के पहले सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होने वाली है। दोनों टीमों की निगाहें फाइनल में पहुंचने पर होंगी। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अभी तक कोई भी मैच नहीं गंवाया है।
भारतीय टीम 6 बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब पर कब्जा किया है।
भारतीय टीम ने 2000, 2008, 2012, 2018 में वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है, वहीं पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान ने 5 बार फाइनल में जगह बनाई जिसमें वह 2 बार खिताब जीतने में सफल रही है। पाकिस्तान 2004, 2006 में खिताब जीतने में कामयाब रहा।