Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जिम्बाब्वे ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें ICC Under 19 World Cup
कॉक्स बाजार , सोमवार, 8 फ़रवरी 2016 (17:22 IST)
कॉक्स बाजार। रिचर्ड येनगरावा (10 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी और जर्मी आइव्स (नाबाद 34) के दम पर जिम्बाब्वे ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में नौवें स्थान के लिए खेले गए प्लेऑफ मुकाबले में सोमवार को दक्षिण अफ्रीका को 168 गेंद शेष रहते 8 विकेट से पीट दिया।
 
शेख कमाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.5 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई जिसके बाद जिम्बाब्वे ने इस आसान लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। येनगरावा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 ओवरों में मात्र 10 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
 
दक्षिण अफ्रीका की ओर से रिवाल्दो मूनसामी (32) सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे जिन्होंने 46 गेंदों की अपनी संयमित पारी में 3 चौके लगाए। ल्यूक फिलेंडर ने 15 और सीन व्हाइटहैंड ने 14 रनों का योगदान दिया। 
 
टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। जिम्बाब्वे के रुगारे मगरिरा ने 7 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि विलियम मशिंगे, वेस्ले मधेवेरे, कुंदई मतिगिमु और ब्रेंडन मवुता ने 1-1 विकेट हासिल किया।
 
92 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 22 ओवर में 2 विकेट खोकर 94 रन बनाए और जीत हासिल कर ली। विकेटकीपर रेयान मरे ने नाबाद 26 और जेरेमी इवेस ने नाबाद 34 रन बनाकर जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई। 
 
दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन की अविजित साझेदारी निभाई। शान स्नाइडर ने 10 और ब्रैंडन स्लाई ने 16 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के दयान गेलियम और विआन मुल्डर ने 1-1 विकेट झटका। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi