Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Facebook पर आईसीसी वीडियो चैनल को 1.65 अरब बार देखा गया : ICC

हमें फॉलो करें Facebook पर आईसीसी वीडियो चैनल को 1.65 अरब बार देखा गया : ICC
, शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (16:39 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के वीडियो चैनल को फेसबुक पर इस साल शुरुआती छह महीनों में सबसे ज्यादा लोगों ने देखा जो अन्य वैश्विक खेल महासंघों की तुलना में दोगुने से अधिक है। आईसीसी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। 
 
आईसीसी ने कहा कि इसके वीडियो चैनल पर 2020 की पहली छमाही में व्यूज की संख्या 1.65 अरब थी जो सोशल मीडिया के इस मंच पर अन्य शीर्ष खेल संस्थानों की तुलना में कहीं अधिक है। आईसीसी ने कहा कि यह नतीजे फेसबुक के ‘क्राउडटैंगल्स एनालिसिस’ से लिए गए हैं। 
 
उसने कहा कि पिछले 12 महीनों की तुलना में इसका फेसबुक चैनल अपने वर्ग में सबसे ज्यादा व्यस्त पेज रहा। आईसीसी ने कहा, ‘इस चैनल मे इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला दिन तब था जब बांग्लादेश ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2020 के फाइनल में भारत पर जीत हासिल की थी जिसे 44 लाख दर्शकों ने देखा।’ 
 
उसने कहा कि मार्च में ऑस्ट्रेलिया में हुए महिला टी20 विश्व कप में चैनल को 1.1 अरब वीडियो व्यूज मिले जो 2018 चरण की तुलना में 1900 प्रतिशत ज्यादा थे जिसे यह अब तक सबसे ज्यादा देखा गया आईसीसी महिला टूर्नामेंट बन गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महामारी के दौरान नए करार पर बातचीत में असहज महसूस कर रहे हैं हैमिल्टन