Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महिला टी20 विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया से होगा औपचारिक मैच, सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

हमें फॉलो करें महिला टी20 विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया से होगा औपचारिक मैच, सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया
, शुक्रवार, 16 नवंबर 2018 (15:15 IST)
प्रोविडेंस/ गयाना। शानदार फार्म में चल रही भारतीय टीम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अपने सबसे कठिन मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी हालांकि दोनों टीमों के लिए मुकाबला औपचारिकता का ही है। खिताब के प्रबल दावेदार भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक एक मैच बाकी रहते ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।


अब शनिवार के मैच की कोई अहमियत नहीं रह गई है लेकिन भारत को बखूबी पता है कि अपने से बेहतर टीम को हराने से सेमीफाइनल में उसका मनोबल बढ़ेगा। दोनों टीमों ने अभी तक तीनों मैच जीते हैं और अगले राउंड राबिन मैच में एक और जीत से हौसला काफी बढ़ेगा। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जमाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे।

अनुभवी मिताली राज ने दो अर्धशतक जमाकर साबित कर दिया कि अनुभव का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने ये पारियां ऐसे समय में खेलीं जब टीम को इनकी सख्त जरूरत थी। हरमनप्रीत की आठ छक्कों से सजी शतकीय पारी को बरसों तक याद रखा जाएगा। वहीं मिताली ने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अर्धशतक बनाकर टीम को जीत दिलाई।

आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले हुई बारिश ने परेशान किया लेकिन मिताली ने अपना 17वां टी20 अर्धशतक बनाकर पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई। इसके बाद स्पिनरों ने आयरलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर भारत को आसान जीत दिलाई। भारत आयरलैंड को 52 रन से हराकर अंतिम चार में पहुंचा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में शीर्ष दो स्थान पर रहे जबकि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान बाहर हो गए।

ऑस्ट्रेलियाई टीम भी शानदार फार्म में है जिसने पहले मैच में पाकिस्तान को 52 रन से हराया। इसके बाद आयरलैंड को नौ विकेट से और न्यूजीलैंड को 33 रन से शिकस्त दी। मेग लानिंग की टीम में यूं तो कई मैच विनर हैं लेकिन विकेटकीपर एलिसा हीली शानदार फार्म में हैं। वे पिछली आठ पारियों में छह अर्धशतक बना चुकी हैं।

टीमें :
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमा रौद्रिगेज, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डायलान हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी।

ऑस्ट्रेलिया : मेग लानिंग (कप्तान), रशेल हैंस, निकोल बोल्टन, एशले गार्डनर, एलिसा हीली, डेलिसा किमिंस, सोफी मोलिने, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगान शट, एलिसे विलानी, टायला वी, जार्जिया वारेहम, निकोला कारे।

मैच का समय : रात 8.30 से।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ए ने बनाए 5 विकेट पर 340 रन, टेस्‍ट मैच का पहला दिन