दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला क्रिकेट विश्वकप के लिए इनामी राशि में सीधे 10 गुना बढ़ोतरी कर दी है जिसके बाद अब यह पिछले सत्र के दो लाख डॉलर की तुलना में बढ़कर 20 लाख डॉलर पर पहुंच गई है।
इंग्लैंड में अगले महीने से शुरू होने जा रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप से पहले यह महिला क्रिकेटरों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है। इससे पहले आस्ट्रेलिया में हुए 2013 महिला विश्वकप में कुल इनामी राशि महज दो लाख डॉलर थी।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा विश्वकप महिला क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और इसमें खिलाड़ियों को सही ढंग से सम्मानित किया जाना चाहिए। 20 लाख डॉलर की इनामी राशि इस दिशा में पहला सही कदम है जबकि 2013 के सत्र में इनामी राशि केवल दो लाख डॉलर ही थी। हमारी यह घोषणा खेल के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है।
उन्होंने कहा बदलाव रातों रात नहीं हो जाते हैं लेकिन वैश्विक क्रिकेट के विकास के लिए महिला क्रिकेट अहम है। महिला विश्वकप के लिए भी काफी समर्थन है और महिला विश्वकप क्वालिफायर को ही 1.8 करोड़ लोगों ने देखा है। हमारे लिए जरूरी है कि हम इसे आगे बढ़ाएं।
महिला क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने की जरूरत है और प्रशंसक इसे देखना चाहते हैं। रिचर्डसन ने कहा हमारा मानना है कि इस बार का महिला विश्वकप इतिहास का सबसे बढ़िया टूर्नामेंट साबित होगा। महिला क्रिकेट में वैश्विक स्तर पर लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है और हम चाहते हैं कि क्रिकेट केंद्र में हो।
आईसीसी ने साथ ही बताया कि यह टूर्नामेंट के इतिहास में पहला मौका होगा जब महिला विश्वकप के प्रत्ए क मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। प्रसारण के नियमों के हिसाब से महिला क्रिकेट में भी पहली बार अंपायर समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
आईसीसी महिला समिति की प्रमुख क्लेर कोनोर ने भी वैश्विक संस्था के इस निर्णय का समर्थन किया है। उन्होंने कहा हम आईसीसी के महिला क्रिकेट को बढ़ाया देने और इसके लिए दिखाई गई उनकी प्रतिबद्धता से बहुत खुश हैं। वर्ष 2013 के सत्र की तुलना में इस वर्ष टूर्नामेंट की इनामी राशि में की गई वृद्धि काबिलेतारीफ है। साथ ही इस बार हर मैच को टीवी पर प्रसारित किया जाएगा जो इस खेल के लिए बहुत अहम साबित हेागा।
उन्होंने कहा खिलाड़ियों को इस रूप में मान्यता देना दिखाता है कि वैश्विक स्तर पर इस खेल में महिला क्रिकेट की भी अपनी अहमियत है और मैं इस ग्रीष्मकालीन सत्र में बेहतरीन क्रिकेट को देखने की उम्मीद कर रही हैं साथ ही उम्मीद है कि दुनियाभर में हमारे प्रशंसकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। (भाषा)