गयाना। पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज (56) के शानदार अर्द्धशतक से भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आईसीसी महिला ट्वेंटी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को 7 विकेट से हराकर ग्रुप बी में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
भारत ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को 7 विकेट पर 133 रन पर रोकने के बाद 19 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर आसान जीत हासिल की।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिताली राज को उनके नियमित स्थान ओपनिंग में नहीं उतरा गया था, लेकिन यहां इस मुकाबले में वे ओपनिंग में उतरीं और 47 गेंदों में सात चौकों की मदद से 56 रन बनाकर भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त किया।
मिताली जब आउट हुईं तो भारत का स्कोर 126 रन पहुंच चुका था और जीत ज्यादा दूर नहीं थी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 13 गेंदों में दो चौकों की मदद से नाबाद 14 और वेदा कृष्णामूर्ति ने पांच गेंदों में एक चौके के सहारे नाबाद आठ रन बनाकर भारत को 6 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी। वेदा ने विजयी चौका मारा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज और स्मृति मंधाना ने भारत को 9.3 ओवर में 73 रन की शानदार शुरुआत दी। मंधाना 28 गेंदों में चार चौकों की मदद से 26 रन बनाकर बिस्माह मारूफ का शिकार बनीं।
जेमिमा रोड्रिग्स ने 21 गेंदों में एक चौके के सहारे 16 रन बनाए और उनका विकेट 101 के स्कोर पर गिरा। मिताली ने भारत को जीत की मंजिल के करीब पहुंचाया और बाकी काम कौर तथा वेदा ने पूरा किया।
भारतीय गेंदबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए इससे पहले पाकिस्तान को 20 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन पर रोक दिया। पाकिस्तान ने अपने 3 विकेट सातवें ओवर तक मात्र 30 रन तक गंवा दिए थे लेकिन बिस्माह मारूफ ने 53 और निदा डार ने 52 रन बनाए तथा चौथे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को संभाल लिया।
मारूफ ने 49 गेंदों पर 53 रन में चार चौके लगाए जबकि डार ने 35 गेंदों पर 52 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए।कप्तान जावेरा खान ने 17 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से दयालन हेमलता ने 34 रन पर दो विकेट और पूनम यादव ने 22 रन पर दो विकेट लिए।
अरुंधति रेड्डी को 24 रन पर एक विकेट मिला। पाकिस्तान ने अच्छी साझेदारी के बाद 10 रन के अंतराल में चार विकेट गंवाए और टीम 133 तक ही पहुंच सकी।