Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Virat Kohli के अपना नाम वापस लेने के फैसले को मिला इस दिग्गज इंग्लैंड खिलाडी का सपोर्ट

BCCI ने हालही में सूचित किया कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले चुके हैं, Fans के बीच इसे लेकर बड़े सवाल थे लेकिन इन्ही सवालों के बीच इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने उनका

हमें फॉलो करें Virat Kohli के अपना नाम वापस लेने के फैसले को मिला इस दिग्गज इंग्लैंड खिलाडी का सपोर्ट

WD Sports Desk

, मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (15:40 IST)
Kevin Pieterson on Virat Kohli IND vs ENG Test Series : भारत के स्टार बैट्समैन विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा व्यक्तिगत कारणों से England के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से हटने के फैसले के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pieterson) ने इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
कोहली पांच मैचों की सीरीज के हैदराबाद और विशाखापत्तनम टेस्ट में नहीं खेलेंगे।

BCCI ने कहा, “विराट ने इस बारे में कप्तान Rohit Sharma, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से बात की है और यह भी कहा है कि भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना उनकी पहली प्राथमिकता है, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से वह पहले दो टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

यहां तक कि BCCI ने Media और Fans से अनुरोध किया कि वे विराट कोहली की गोपनीयता का सम्मान करें और उनके व्यक्तिगत कारणों पर अटकलें लगाने से बचें।।

यह खबर BCCI ने 22 जनवरी को दी और 22 जनवरी के लिए Virat Kohli को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha Ayodhya) के लिए अयोध्या का भी आमंत्रण मिला था लेकिन उन्हें वहां भी नहीं देखा गया।


इसे लेकर Cricket Fans की अलग अलग प्रक्रिया थी किसी ने उनपर सवाल उठाए तो किसी ने चिंता जाहिर की, इन्ही के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Kevin Pieterson ने Virat Kohli को सपोर्ट करते हुए अपने X (Twitter) Account पर ट्वीट कर लिखा 'यदि कोई खिलाड़ी व्यक्तिगत कारणों से नाम वापस लेता है, तो उसका सम्मान करें' (If a sportsman pulls out for personal reasons, RESPECT IT! End of!)


Harsha Bhogle ने भी किया सपोर्ट 




Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bazball नीति के बाद पहली बार भारत दौरे पर इंग्लैंड, यह कहा कोच ने