Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

338 रन! ऑस्ट्रेलिया की लड़कियों ने भारत को दिया पहाड़ जैसा लक्ष्य

हमें फॉलो करें 338 रन! ऑस्ट्रेलिया की लड़कियों ने भारत को दिया पहाड़ जैसा लक्ष्य
, मंगलवार, 2 जनवरी 2024 (18:08 IST)
INDW vs AUSW : इस वक्त ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला खिलाडियों के बीच तीसरा ODI, Wankhede Stadium में खेला जा रहा है। Indian Women's Cricket Team पहला मैच 6 विकेट और दूसरा मैच 3 रनों से हारी थी। वे तीसरा और आखरी मैच अपने नाम करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में भारत को एक बड़ा टारगेट दिया है जिसका पीछा करना उनके लिए एक कड़ी परीक्षा जैसा होगा। 
 
Australia Team की फोएबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) की 119 रनों की शतकीय और कप्तान अलिसा हीली (Alyssa Healy) की 82 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने में भारत को जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य दिया है।
वानखेड़े स्टेडियम में आज टॉस पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की फोएबे लिचफील्ड और एलिसा हीली की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिए 189 रनों की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दी। लिचफील्ड ने 125 गेंदों में 16 चौकों और एक छक्के के मदद से 119 रन बनाए। वहीं कप्तान एलिसा हीली ने चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 85 गेंदों में 82 रन की पारी खेली।
 
एलिस पेरी (Ellyse Perry) 16 रन, एश्ली गार्डनर (Ashleigh Gardner) 30, ऐनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) 23 रन, बेथ मूनी (Beth Mooney) 3 रन और तालिया मैक्ग्रा (Tahlia McGrath) शून्य पर आउट हुई। जॉर्जिया वेयरहम 11 और अलाना किंग 26 रन पर नाबाद रही। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
 
भारत की ओर श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने तीन विकेट लिये। अमनजोत कौर को दो विकेट मिले तथा पूजा वस्त्रकर और दीप्ति शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1 साल बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी और राफेल नडाल ने आसान जीत से की Australian Open की शुरुआत