Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

हमें फॉलो करें पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

WD Sports Desk

, शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (16:15 IST)
INDvsNZ न्यूजीलैंड ने इतिहास रचते हुए पहली बार भारतीय टीम को उसकी ही मांद में टेस्ट सीरीज हराई। पहला टेस्ट 8 विकेट से जीतने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरा टेस्ट 113 रनों से जीता।

न्यूजीलैंड टीम के लिए जो काम जॉन राइट, मार्टिन क्रो, स्टीफन फ्लेमिंग, ब्रैंडन मक्कलम, डेनियल विट्टोरी, रॉस टेलर, केन विलियमसन, टिम साउदी नहीं कर सके वह हाल ही में वापस कप्तान बने कीपर कप्तान टॉम लैथम ने कर दिया।

न्यूजीलैंड ने इससे पहले बैंगलूरू में 21वीं सदी में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट जीता था और इसके बाद उन्होंने पुणे में लगातार टेस्ट जीत अर्जित कर सीरीज कब्जा ली।

साल 1955 और 56 में न्यूजीलैंड से भारत से 1 टेस्ट जीता था तो वह सीरीज नहीं मानी जा सकती। पिछले मैच में राचिन रविंद्र मैन ऑफ द मैच थे तो इस बार मिचेल सैंटनर 13 विकेट और 33 रनों के साथ मैन ऑफ द मैच रहे। सीरीज का तीसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 नवंबर से खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड ने जो कारनामा किया है इसका अंदाजा इस से ही लगाया जा सकता है कि भारत इससे पहले घरेलू धरती पर 18 टेस्ट सीरीज जीत चुका था और न्यूजीलैंड जो कि खुद 0-2 से श्रीलंका से हारकर आ रही उसने भारत को 2-0 से पछाड़ दिया।

टर्न और उछाल ले रही पिच पर बल्लेबाजों के लिए असल परीक्षा थी। भारत के नामी गिरामी बल्लेबाज पहली पारी के बाद फिर नाकाम रहे । कप्तान रोहित शर्मा आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। यशस्वी जायसवाल (65 गेंद में 77 रन ) ने कीवी आक्रमण का डटकर सामना किया और शुभमन गिल (31 गेंद में 23 रन ) के साथ 62 रन की साझेदारी की।

webdunia

सेंटनेर ने गिल को पहली स्लिप में लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा । जायसवाल भी पहली स्लिप में कैच देकर आउट हुए ।

सुपरस्टार विराट कोहली (17) एक बार फिर नाकाम रहे । बैकफुट पर खेलते हुए दमदार फ्लिक के साथ चौका लगाकर शुरूआत करने वाले कोहली ने विकेटों के बीच खूब दौड़ लगाई । सेंटनेर ने हालांकि उन्हें बैकफुट पर ही चकमा देकर पगबाधा आउट किया ।

जायसवाल को सेंटनेर ने डेरिल मिचेल के हाथों लपकवाया जबकि ऋषभ पंत (0) कोहली के साथ गलतफहमी के बाद रन आउट हो गए । सरफराज खान नौ रन बनाकर सेंटनेर की गेंद पर बोल्ड हुए ।

वॉशिंगटन सुंदर ने 47 गेंद में 21 रन बनाये और चाय से ठीक पहले ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर आउट हुए ।

इससे पहले न्यूजीलैंड टीम कल के स्कोर पांच विकेट पर 198 रन से आगे खेलते हुए 255 रन पर आउट हो गई । ग्लेन फिलिप्स 48 रन बनाकर नाबाद रहे । उन्हें एक जीवनदान मिला जब अश्विन की गेंद पर पहली स्लिप में रोहित कैच नहीं लपक पाये ।

रविंद्र जडेजा ने टॉम ब्लंडेल को बोल्ड किया । वह 83 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए । टिम साउदी (0), मिचेल सेंटनेर (4) और ऐजाज पटेल (1) भी टिक नहीं सके । कीवी टीम 69 . 4 ओवर में 255 रन पर आउट हो गई ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज