Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 14 April 2025
webdunia

INDvsBAN टेस्ट पर इंद्रदेव की नजर, कितने घंटे या दिन हो सकते हैं खराब?

Advertiesment
हमें फॉलो करें India

WD Sports Desk

, गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (18:19 IST)
INDvsBAN भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार से यहां शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच पर बारिश के व्यवधान डालने के आसार हैं।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर और आसपास के क्षेत्र में कम से कम अगले तीन दिनो तक हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं।

इस दौरान अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। इस अवधि में आसमान बादलों से ढका रहने और उमस में इजाफा होने का अनुमान है। हालांकि 31 और एक अक्टूबर चटक धूप निकलने और तापमान में तेजी से इजाफा होने की संभावना है।

मैच की पूर्व संध्या पर भी ग्रीनपार्क के आसमान में बादलों का जमावड़ा लगा रहा और इस दौरान हल्की बारिश भी हुयी हालांकि तब तक टीम इंडिया अपना अभ्यास सत्र पूरा कर चुकी थी। बारिश के कारण बांग्लादेश की नेट प्रैक्टिस पर असर पड़ा। इस दौरान पूरे मैदान को कवर कर दिया गया था। ग्रांउड स्टाफ मैदान में व्यस्त रहा। शाम तीन बजे के बाद धूप खिलने पर मैदान पर कवर को हटाया गया मगर करीब एक घंटे बाद बौछारें पड़ने पर मैदान को फिर से ढक दिया गया।

टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर ने भी बारिश को लेकर अपनी चिंता का इजहार किया। उन्होने कहा “ उम्मीद है कि शुक्रवार को जब हम मैदान पर होंगे तब काले बादल हमें नहीं डरायेंगे और खिली धूप टीमों का स्वागत करेगी।”दो टेस्ट मैचों की श्रृखंला में भारत चेन्नई में हुये पहले टेस्ट को जीतकर अपराजेय बढ़त हासिल कर चुका है लेकिन कल के मैच को लेकर दोनो टीमें और क्रिकेट प्रेमी खासे उत्साहित हैं।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संन्यास की घोषणा के बाद बोले शाकिब, भारत का टेस्ट दौरे से 'तौबा-तौबा'