Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IND vs ENG 3rd ODI : गिल का शानदार शतक, इंग्लैंड को मिला 357 का लक्ष्य

Advertiesment
हमें फॉलो करें IND vs ENG 3rd ODI : गिल का शानदार शतक, इंग्लैंड को मिला 357 का लक्ष्य

WD Sports Desk

, बुधवार, 12 फ़रवरी 2025 (18:19 IST)
UNI

India vs England 3rd ODI : शुभमन गिल (112) और श्रेयर अय्यर (78) की शानदार पारियों की मदद से भारत ने बुधवार को यहां श्रृखंला के तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में 356 रन बनाकर मेहमान इंग्लैंड को जीत के लिए एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर आज विराट कोहली (52) का बल्ला चल निकला जिससे कोच गौतम गंभीर समेत समूचे भारतीय खेमे में संतोष का भाव नजर आया।

webdunia
UNI


कोहली को हालांकि आज भाग्य का सहारा भी मिला और कुछ मौकों पर वह अपना विकेट बचाने में सफल रहे। उन्हे आदिल राशिद (64 रन पर चार विकेट) ने एक बार फिर अपना शिकार बनाया। कप्तान रोहित शर्मा मात्र एक रन ही बना सके।

webdunia

उधर शुभमन गिल ने इंग्लैंड आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी। अपने एक दिवसीय करियर का सातवां शतक मात्र 95 गेंदों पर पूरा किया। वह नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में शतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय बन गए हैं। राशिद का शिकार बनने से पहले उन्होने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और तीन छक्के जड़े। कोहली के आउट होने के बाद दूसरे छोर पर आकर डटे श्रेयस अय्यर ने गिल का भरपूर साथ दिया और मात्र 64 गेंदों की पारी में आठ चौके और दो छक्के कूट दिये। वह भी आदिल रशीद की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए।



केएल राहुल (40) ने आक्रामक बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई की हालांकि उनकी 29 गेंदों की संक्षिप्त पारी का समापन साकिब महमूद ने किया। बाद में रन औसत बढ़ाने के चक्कर में भारतीय एक के बाद एक अपना विकेट गंवाते रहे और उसकी पूरी पारी 50वें ओवर की अंतिम गेंद पर सिमट गई।
 
इंग्लैंड की ओर से आदिल सबसे सफल गेंदबाज बने जबकि मार्क वुड ने दो भारतीयों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। गस एटकिंसन,जो रुट और साकिब महमूद को एक एक विकेट मिला। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शुभमन गिल एक ही स्टेडियम में तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले बने पहले भारतीय, देखें पूरी लिस्ट