Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IND vs ENG : मैच के तीसरे दिन के Lunch Break की अब तक की कहानी

इंग्लैंड की तरफ से अब तक की सबसे अहम् पारी रही Ben Duckett की, जिन्होंने 151 गेंदों में 153 रन बनाए

हमें फॉलो करें IND vs ENG Test Match

WD Sports Desk

, शनिवार, 17 फ़रवरी 2024 (11:53 IST)
IND vs ENG 3rd Test Lunch Break News in Hindi  : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम (Niranjan Shah Stadium) में खेला जा रहा हैं। तीसरे दिन का खेल अभी जा है। लंच हो चूका है। दूसरे दिन की बात की जाए तो स्टंप्स होने तक इंग्लैंड ने 35 ओवर में दो विकेट खोकर 207 रन बना लिए थे।

इंडिया ने टॉस जितने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था  भारत ने अपनी पहली पारी में 130.5 ओवर में 445 रन बनाए थे। बड़ी परियां रही कप्तान Rohit Sharma (131), Ravindra Jadeja (112)  और डेब्यू करने वाले Sarfaraz Khan (62) की,  इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड (Mark Wood) ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। 


इंग्लैंड ने लंच ब्रेक तक 61 ओवर में पांच विकेट खोकर 290 रन बना लिए हैं, बेन स्टोक्स 39 रन और बेन फॉक्स 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की तरफ से अब तक की सबसे अहम् पारी रही Ben Duckett की, जिन्होंने 151 गेंदों में 153 रन बनाए।

दूसरे दिन भारत के स्पिनर रविचंद्रन आश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त की, उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 500वां विकेट लिया। लेकिन उन्होंने इस मैच से निजी कारणों की वजह से अपना नाम वापस ले लिया है। 
ALSO READ: Ravichandran Ashwin ने अनिल कुंबले के सामने तोड़ा उनका रिकॉर्ड, कुंबले का रहा ऐसा रिएक्शन

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs ENG 3rd Test : Ben Duckett के शतक ने दी इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत, स्टंप्स तक बनाए दो विकेट पर 207 रन