अश्विन ने फेंकी ऐसी गेंद कि बेन स्टोक्स रह गए हक्के-बक्के और उड़ गया स्टम्प [WATCH]
ये पहली बार नहीं है जब रविचंद्रन अश्विन ने स्टोक्स को अपना शिकार बनाया है, अश्विन ने स्टोक्स को टेस्ट क्रिकेट में कुल 12 बार आउट किया है
- Ben Stokes के खिलाफ अश्विन की शानदार डिलीवरी
-
रवि अश्विन ने की कपिल देव की बराबरी
-
बेन स्टोक्स के खिलाफ अश्विन का रिकॉर्ड देखने लायक
Ravi Ashwin vs Ben Stokes Brilliant Delivery IND vs ENG 1st Test : भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक जड़कर इंग्लैंड को थोड़े डीसेंट स्कोर तक पहुंचने वाले कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। दूसरी पारी में वे रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की एक शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
अश्विन की गेंद ऐसी थी कि बेन स्टोक्स का रिएक्शन वाकई देखने लायक था और ये पहली बार नहीं है जब रविचंद्रन आश्विन ने स्टोक्स को अपना शिकार बनाया है, आश्विन ने स्टोक्स को टेस्ट क्रिकेट में कुल 12 बार आउट किया है।
बेन स्टोक्स 32 गेंदों का सामना करने के बाद 6 रन बनाकर खेल रहे थे, अश्विन पारी का 37वां ओवर डालने आए और उन्होंने इस ओवर की पांचवीं गेंद बिल्कुल स्टंप लाइन पर फेंकी। स्टोक्स ने भी इस गेंद को खेलने के लिए अपना पैर बाहर निकाला लेकिन आखिरी वक्त पर गेंद घूम गई और उनके ऑफ स्टंप पर जा लगी। अश्विन की इस गेंद पर आउट होने के बाद स्टोक्स का रिएक्शन और आश्विन का सेलिब्रेशन देखने लायक था।
भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन ने अपने करियर में अब तक स्टोक्स के खिलाफ केवल 232 रन दिए हैं। स्टोक्स और अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 25वीं बार एक-दूसरे के खिलाफ आमने-सामने हुए हैं और यह 12 वीं बार था जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में स्टोक्स को अपना शिकार बनाया। इस फॉर्मेट में किसी भी गेंदबाज द्वारा स्टोक्स को सर्वाधिक आउट करने का अश्विन ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया ।
अश्विन ने टेस्ट मैचों में किसी बल्लेबाज को सर्वाधिक आउट करने वाले भारतीय गेंदबाज के महान कपिल देव (Kapil Dev) के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। कपिल देव ने पाकिस्तान के मुदस्सर नजर (Mudassar Nazar को 12 बार आउट किया था।