Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IND vs NZ : भारत ने स्टंप्स तक दूसरी पारी में 3 विकेट पर 231 रन बनाए

Advertiesment
हमें फॉलो करें IND vs NZ : भारत ने स्टंप्स तक दूसरी पारी में 3 विकेट पर 231 रन बनाए
, शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (18:31 IST)
India vs New Zealand Stumps :  सरफराज खान (नाबाद 70), विराट कोहली (70) और कप्तान रोहित शर्मा (52) के अर्धशतक की मदद से भारत ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तीन विकेट पर 231 रन बना लिये है। हालांकि न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे होने के कारण दिन की आखिरी गेंद पर विराट का विकेट खोने से भारत की मैच में वापसी को झटका लगा।
 
न्यूजीलैंड के पहली पारी में 402 रन के जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने इस बार संभलकर शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। 18वें ओवर की पहली गेंद पर एजाज पटेल ने यशस्वी जायसवाल (35) को ब्लंडल के हाथों स्टम्प आउट करा न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई।
 
नये बल्लेबाज विराट कोहली ने कप्तान का साथ देते हुए टीम के स्कोर को 95 रन तक पहुंचाया जहां एक बार फिर पटेल ने अपना कारनामा दिखाते हुए रोहित को बोल्ड आउट कर भारत को दूसरा झटका दे दिया। रोहित ने 63 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्के की मदद से शानदार 52 रन बनाए।
 
तीसरे विकेट के लिए विराट को सरफराज खान ने अपना पूरा सहयोग दिया और टीम के स्कोर को 231 रनों तक पहुंचाया दिया। खेल समाप्ति के समय में फिलिप्स की आखिरी गेंद पर विराट ब्लंडल के हाथों में कैच थमा बैठे। विराट ने 102 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाए। सरफराज ने 78 गेंदों का सामना करते हुए तीन छक्कों एवं सात चौंकों की मदद से 70 रन बनाकर नाबाद रहे।
 
न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने दो तथा ग्लेन फिलिप्स ने एक विकेट लिया। इससे पहले भारत पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को न्यूजीलैंड की पहली पारी को 402 के स्कोर पर रोक दिया।
 
भोजनकाल के बाद मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे टिम साउदी (65) को आउटकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने एजाज पटेल (चार) को पगबाधा आउट किया। कुलदीप ने रचिन रवींद्र (134) को आउट कर न्यूजीलैंड की पहली पारी का अंत कर दिया।
 
न्यूजीलैंड ने कल के अपने तीन विकेट पर 180 के स्कोर से आज आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में मोहम्मद सिराज ने डेरन मिचेल (18) को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। इसके जसप्रीत बुमराह ने टॉम ब्लंडल (पांच) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। ग्लेन फिल्पिस और मैट हैनरी को जडेजा ने आउट किया। इस दौरान रचिन रवींद्र ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक (104) बनाया। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाये।
 
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिये। मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले। जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
 
गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में महज 46 रन ढ़ेर हो गई थी। टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LLC : सदर्न सुपरस्टार्स ने श्रीनगर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 खिताब जीता