केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (124) के शतक और रासी वान डर डुसेन (52 रन) के अर्द्धशतक की बदौलत रविवार को यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को जीत के लिए 288 रन का लक्ष्य दिया।
बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी 49.5 ओवर में 287 रन पर सिमट गई। इन दोनों के अलावा डेविड मिलर ने 39 रन और ड्वेन प्रिटोरियस ने 20 रन का योगदान दिया।
भारतीय गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन जबकि जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर ने दो दो विकेट हासिल किये। युजवेंद्र चहल को एक विकेट मिला। दक्षिण अफ्रीका ने पहले दो वन-डे जीतकर श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनायी हुई है।