Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गेंदबाजों ने रचा इतिहास, भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें गेंदबाजों ने रचा इतिहास, भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया
, गुरुवार, 1 नवंबर 2018 (15:49 IST)
रविंद्र जडेजा की जबरदस्त गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पांचवें और अंतिम वनडे में 9 विकेट से हरा दिया। 

भारत ने 14.5 ओवर में एक विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल किया। 
रोहित शर्मा 63 और विराट कोहली 33 रन पर नाबाद 

रोहित शर्मा का अर्धशतक, भारत का स्कोर 12 ओवर में 84/1
रोहित 50 और विराट कोहली 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

9 ओवर में भारत का स्कोर 47/1
रोहित शर्मा 19 और विराट कोहली 19 रन बनाकर क्रीज पर

4 ओवर में भारत का स्कोर 22/1
रोहित शर्मा 4 और विराट कोहली 12 रन बनाकर क्रीज पर

भारत का पहला विकेट गिरा
शिखर धवन 6 रन बनाकर ओशैन थॉमस की गेंद पर बोल्ड हुए 
2 ओवर में भारत का स्कोर 10/1
रोहित शर्मा 0 और विराट कोहली 4 रन बनाकर क्रीज पर

वेस्टइंडीज का दसवां विकेट गिरा 
ओशैन थॉमस 0 पर रवींद्र जडेजा की गेंद पर एल बी डब्ल्यू आउट हुए 
31.5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 104/10 
देवेन्द्र बिशू 8 रन बानकर नाबाद रहे

वेस्टइंडीज का नौवा विकेट गिरा 
केमर रोच 5 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर केदार जाधव के हाथों कैच आउट हुए 
31.3 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 103/9 
देवेन्द्र बिशू 8 रन बानकर क्रीज पर

वेस्टइंडीज का आठवां विकेट गिरा 
केमो पॉल 5 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर अम्बाती रायुडू के हाथों कैच आउट हुए 
28.1 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 94/8
देवेन्द्र बिशू 4 और केमर रोच 0 पर क्रीज पर 

वेस्टइंडीज का सातवां विकेट गिरा 
जेसन होल्डर 25 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर केदार जधव के हाथों कैच आउट हुए 
25.2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 87/7  
केमो पॉल 3 रन और देवेन्द्र बिशू 0 पर क्रीज पर

वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिरा 
फैबियन एलन 4 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर केदार जधव के हाथों कैच आउट हुए 
21 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 66/6 
जेसन होल्डर 8 और किमों पॉल 0 पर क्रीज पर

20 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 64/5 
जेसन होल्डर 7 और फैबियन एलन 3 रन बनाकर क्रीज पर

वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट गिरा 
रोवमान पॉवेल 16 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर शिखर धवन के हाथों कैच आउट हुए 
17 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 57/5
जेसन होल्डर 3 और फैबियन एलन 0 पर क्रीज पर

वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा 
शिमरोन हेटमायर 9 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद एल बी डब्ल्यू आउट हुए 
16 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 53/4
रोवमान पॉवेल 15 रन बनाकर क्रीज पर

14 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 47/3 
रोवमान पॉवेल 11 और शिमरोन हेटमायर 7 रन बनाकर क्रीज पर

वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा 
मार्लोन सैमुएल्स 24 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए 
11.5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 36/3 
रोवमान पॉवेल 8 और शिमरोन हेटमायर 0 पर क्रीज पर

10 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 30/2
रोवमान पॉवेल 5 और मार्लोन सैमुएल्स 22 रन बनाकर क्रीज पर

7 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 18/2 
रोवमान पॉवेल 5 और मार्लोन सैमुएल्स 11 रन बनाकर क्रीज पर

4 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 4/2 
रोवमान पॉवेल 1 और मार्लोन सैमुएल्स 1 पर क्रीज पर 

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा
शाई होप 0 पर जसप्रीत बुमराह के हाथों बोल्ड हुए
2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 3/2
रोवमान पॉवेल 1 और मार्लोन सैमुएल्स 0 पर क्रीज पर 

वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा
कायरन पॉवेल 0 पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एम एस धोनी के हाथों कैच आउट हुए
1 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 1/1
रोवमान पॉवेल 0 और शाई होप 0 पर क्रीज पर

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं वेस्टइंडीज टीम ने एक बदलाव किया है नर्स के स्थान पर बिशू को टीम में शामिल किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्पिनर एश्ले नर्स भारत के टी-20 दौरे से बाहर