Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत ए ने न्यूजीलैंड ए को हराकर 2-0 से जीती सीरीज

हमें फॉलो करें भारत ए ने न्यूजीलैंड ए को हराकर 2-0 से जीती सीरीज
, बुधवार, 4 अक्टूबर 2017 (00:19 IST)
विजयवाड़ा। लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (78 रन पर पांच विकेट) और लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम (41 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ए ने दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट के चौथे और आखिरी दिन मंगलवार को न्यूजीलैंड ए को पारी और 26 रन से हराकर दो मैचों की गैर आधिकारिक टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
 
भारत ए के पहली पारी में बनाए गए 447 रन के विशाल स्कोर के जवाब में न्यूजीलैंड ए की टीम पहली पारी में 211 और दूसरी पारी में 210 रन ही बना सकी। मेहमान टीम सोमवार को एक समय एक विकेट पर 104 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी, लेकिन कीवी टीम ने मंगलवार को आगे खेलते हुए 106 रन और जोड़कर अपने नौ विकेट गंवा दिए।  
 
न्यूजीलैंड के लिए कप्तान हैनरी निकोल्स ने 94 और जीत रावल ने 47 रन का योगदान दिया। निकोल्स ने 190 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 94 रन की पारी खेली। रावल ने 148 गेंदों पर 47 रन में छ: चौके लगाए। दोनों ने दूसरे विकेट के 105 रन की शतकीय साझेदारी की।  
 
भारत ए के लिए कर्ण ने 20.3 ओवर में 78 रन पर 5 विकेट और नदीम ने 26 ओवर में 41 रन पर चार विकेट झटके। कर्ण ने मैच में कुल 8 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी में भी 49 रन पर तीन विकेट हासिल किये थे। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 34 रन पर एक विकेट हासिल किया। संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार है- भारत ए- 447 और न्यूजीलैंड ए- 211 और 210  (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला हॉकी टीम ने तस्मानिया को 1-0 से हराया