Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत ए ने इंग्लैंड लायंस को पारी और रनों से धो डाला

हमें फॉलो करें भारत ए ने इंग्लैंड लायंस को पारी और रनों से धो डाला
, शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019 (21:25 IST)
मैसुरु। लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पांच विकेट लेने और भारत ए टीम को पारी और 68 रन से जीत दिलाने का फायदा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को घोषित भारत की ट्वंटी-20 टीम में चयन के रुप में मिल गया। 

 
 
पंजाब के बठिंडा में जन्मे 21 वर्षीय मार्कंडेय भारत की अंडर 19 और आईपीएल में मुंबई इंडियन्स टीम की हिस्सा हैं। उन्होंने भारतीय टीम के चयन के  दिन यादगार प्रदर्शन करते हुए 10.3 ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट झटके जिसकी बदौलत भारत ए ने इंग्लैंड लायंस को दूसरे गैर-आधिकारिक टेस्ट मैच में  पारी और 68 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। 
 
इंग्लैंड लायंस को कल फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा था। उसने बिना कोई विकेट खोए 24 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया लेकिन  उसकी दूसरी पारी 180 रन पर सिमट गई। मार्कंडेय ने आखिरी छह बल्लेबाजों में से चार को पवेलियन की राह दिखाई। इस प्रदर्शन के कुछ घंटे बाद मार्कंडेय का भारत की ट्वंटी-20 टीम में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह चयन हो गया। 
 
इंग्लिश टीम की पारी में ओपनर बेन डकेट ने 61 गेंदों पर सर्वाधिक 50 रन और लुईस ग्रेगरी ने 49 गेंदों पर 44 रन बनाए। मार्कंडेय के पांच विकेट के  अलावा जलज सक्सेना ने 40 रन पर दो विकेट लिए जबकि नवदीप सैनी, शाहबाज नदीम और वरुण आरोन को एक-एक विकेट मिला। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खिलाड़ियों को स्टंप्स माइक के चयनात्मक उपयोग का डर बैठा