Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत 'ए' अंडर-19 की दक्षिण अफ्रीका पर बड़ी जीत

हमें फॉलो करें भारत 'ए' अंडर-19 की दक्षिण अफ्रीका पर बड़ी जीत
, मंगलवार, 5 मार्च 2019 (18:16 IST)
तिरूवनन्तपुरम। भारत 'ए' अंडर-19 ने चोटी के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान और स्पिनरों के लाजवाब प्रदर्शन से चतुष्कोणीय अंडर-19 श्रृंखला में मंगलवार को यहां दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 को 157 रन से करारी शिकस्त दी। 
 
भारत ए अंडर-19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाश्वत रावत (64) और कामरान इकबाल (60) के अर्धशतकों तथा ध्रुव जुरेल (38) के उपयोगी योगदान से 50 ओवरों मे 250 रन बनाए। मार्को जेनसन (30 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम ने अंतिम छह विकेट 47 रन के अंदर गंवाए। 
 
दक्षिण अफ्रीका के लिए यह स्कोर भी पहाड़ जैसा बन गया। उसकी टीम 35.4 ओवर में 94 रन पर ढेर हो गई। उसके केवल दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे  जिनमें आठवें नंबर के बल्लेबाज जेनसन ने सर्वाधिक नाबाद 33 रन बनाए।

भारत की तरफ से आफ स्पिनर रवि बिश्नोई ने 27 रन देकर तीन और हर्ष दुबे ने सात रन देकर तीन विकेट लिए। आकाश सिंह ने 12 रन देकर दो विकेट हासिल किए। 
 
इन दोनों के अलावा इस श्रृंखला में भारत 'बी' अंडर-19 और अफगानिस्तान अंडर-19 की टीमें भाग ले रही हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नागपुर में विराट कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का रिकॉर्ड