विशाखापट्टनम। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को यहां शुरू हुए पहले क्रिकेट टेस्ट में बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 59.1 ओवर में बिना विकेट खोए 202 रन बनाए थे तब दूसरे सत्र के अंतिम लम्हों में खराब मौसम के कारण 8 मिनट पहले चाय का विश्राम लेना पड़ा।
ब्रेक के दौरान बारिश होने लगी और डॉ. डीवाई राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में तीसरे सत्र का खेल शुरू नहीं हो पाया। चाय के विश्राम के समय रोहित शर्मा 115 जबकि मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर खेल रहे थे।