Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

हमें फॉलो करें एमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
, सोमवार, 18 नवंबर 2019 (19:20 IST)
सावर। क्रिकेट की दुनिया में लंबे समय बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें अंडर-23 एमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup) के सेमीफाइनल में 20 नवम्बर को भिड़ेंगे जा रही हैं। क्वार्टर फाइनल में भारत ने हांगकांग को 120 रनों से हराया, जिसमें चिन्मय सुतार के नाबाद 104 और कप्तान शरत बी आर के 90 रन शामिल थे। 
 
भारतीय टीम अपने ग्रुप 'बी' में बांग्लादेश के बाद दूसरे स्थान पर रही और 20 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ग्रुप 'ए' की शीर्ष टीम पाकिस्तान से होगा। दूसरा सेमीफाइनल 21 नवंबर को ग्रुप 'बी' की शीर्ष टीम बांग्लादेश और ग्रुप 'ए' की दूसरे नंबर की टीम अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा।
        
सोमवार को हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 322 रन बनाए और हांगकांग को 47.3 ओवर में 202 रन पर निपटा दिया। चिन्मय सुतार ने 85 गेंदों पर नाबाद 104 में 10 चौके और 3 छक्के लगाए। कप्तान शरत ने 93 गेंदों पर 90 रन में 13 चौके और शुभम शर्मा ने 55 गेंदों में नाबाद 65 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। हांगकांग की ओर से किंचित शाह ने 33 रन पर तीन विकेट लिए।
 
हांगकांग की पारी में शाहिद वासिफ ने सर्वाधिक 68 रन और अहसान खान ने 36 रन बनाए। भारत के लिए शुभम शर्मा ने 4 विकेट और शिवम मावी व सिद्धार्थ यादव ने 2-2 विकेट लिए। 
 
दिन के अन्य मैचों में पाकिस्तान ने ओमान को 147 रन से, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से और बांग्लादेश ने नेपाल को 8 विकेट से हराया। पहला सेमीफाइनल 20 नवंबर को और दूसरा सेमीफाइनल 21 नवंबर को खेला जाएगा। फाइनल 23 नवंबर को होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई इंडियंस के जहीर खान ने खोला ट्रेंट बोल्ट को IPL-13 में लेने का राज