Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

India v/s Windies Second Test : चेज और होल्डर के अर्द्धशतकों ने विंडीज को संभाला

हमें फॉलो करें India v/s Windies Second Test : चेज और होल्डर के अर्द्धशतकों ने विंडीज को संभाला
, शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018 (18:16 IST)
हैदराबाद। रोस्टन चेज (नाबाद 98) और कप्तान जेसन होल्डर (52) के अर्द्धशतकों से विंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को संकट से उबरते हुए 7 विकेट पर 295 रन बना लिए।
 
 
विंडीज ने टॉस जीतकर राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 5 विकेट मात्र 113 रनों पर गंवा दिए थे। लेकिन चेज ने विकेटकीपर शेन डाउरिच (30) के साथ 6ठे विकेट के लिए 69 रन और कप्तान होल्डर के साथ 7वें विकेट के लिए 104 रन जोड़कर अपनी टीम को संभाल लिया।
 
चेज ने 174 गेंदों पर नाबाद 98 रनों में 7 चौके और 1 छक्का लगाया। डाउरिच ने 63 गेंदों पर 30 रनों में 4 चौके और 1 छक्का लगाया जबकि होल्डर ने 92 गेंदों पर 52 रनों में 6 चौके लगाए। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने होल्डर को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर 7वें विकेट की साझेदारी को तोड़ा। यादव ने इससे पहले डाउरिच का भी विकेट लिया था।
 
26 साल के चेज ने भारत के तेज और स्पिन गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए चौथे शतक की तरफ अपना कदम बड़ा दिया है। होल्डर ने अपना 8वां अर्द्धशतक बनाया और कप्तानी की जिम्मेदारीभरी पारी खेली। भारत की ओर से यादव ने 23 ओवरों में 83 रनों पर 3 विकेट, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 26 ओवरों में 74 रनों पर 3 विकेट और ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने 24.2 ओवरों में 49 रनों पर 1 विकेट लिया।
 
सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला विंडीज को रास नहीं आया और उसने लंच तक अपने 3 विकेट मात्र 86 रनों पर गंवा दिए। विंडीज ने लंच से पूर्व अपने 3 अहम बल्लेबाजों कीरोन पॉवेल (22), कार्लोस ब्रेथवेट (14) और शाई होप (36) के विकेट गंवाए।
 
ब्रेथवेट और पॉवेल ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े लेकिन ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने उन्हें रवीन्द्र जडेजा के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिला दी। पावेल ने 30 गेंदों में 4 चौके लगाए। इसके बाद ब्रेथवेट देर तक नहीं टिक सके और कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने उन्हें पगबाधा करा दिया।
 
होप को फिर तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पगबाधा किया और लंच तक केवल 86 रनों पर विंडीज के 3 विकेट निकाल दिए। होप ने 68 गेंदों की पारी में 5 चौके लगाए। अश्विन, कुलदीप और उमेश को 1-1 विकेट मिला। लंच के बाद विंडीज का चौथा विकेट जल्द ही गिर गया। शिमरोन हेत्माएर (12) को कुलदीप ने पगबाधा कर दिया। कुलदीप ने फिर सुनील अम्बरीस को जडेजा के हाथों कैच कराकर विंडीज का स्कोर 39वें ओवर में 5 विकेट पर 113 रन कर दिया। अम्बरीस ने 26 गेंदों में 18 रन बनाए।
 
चेज ने फिर डाउरिच के साथ पारी को संभालने का काम किया, लेकिन चायकाल से कुछ पहले उमेश यादव ने डाउरिच को पगबाधा कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। चायकाल के समय विंडीज का स्कोर 6 विकेट पर 197 रन था। चायकाल के बाद चेज ने होल्डर के साथ शतकीय साझेदारी निभाई। दोनों ने इस दौरान आसानी से रन बटोरे। दिन की समाप्ति से कुछ पहले यादव ने होल्डर का विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा।
 
चेज स्टम्प्स तक अपने शतक से मात्र 2 रन दूर रह गए हैं। उनके साथ देवेन्द्र बिशू 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को दिनभर 4 गेंदबाजों के साथ खेलना पड़ा। पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर अपने दूसरे ओवर की चौथी गेंद के बाद ही चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए। सुबह शार्दुल भारत के 294वें टेस्ट खिलाड़ी बने लेकिन उनके लिए पदार्पण यादगार नहीं रहा। अपने दूसरे ओवर की चौथी गेंद के बाद ही वे लड़खड़ाते नजर आए और संभवत: मांसपेशियां खिंच जाने के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
 
चौथी गेंद के बाद वे जब लड़खड़ाए तो कप्तान विराट और चेतेश्वर पुजारा उनके पास पहुंचे। हाल के एशिया कप में भी शार्दुल को ग्रोइन चोट के कारण टूर्नामेंट के बीच से ही स्वदेश लौटना पड़ा था और यहां अपने दूसरे ओवर में ही उन्हें बाहर जाना पड़ा। शार्दुल के बाहर जाने से उमेश यादव को अकेले ही तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी उठानी पड़ी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शटलर लक्ष्य सेन ने यूथ ओलंपिक में पक्का किया पदक