Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत की जूनियर टीम ने भी अफ्रीका में किया कमाल, अफगानिस्तान को 9 विकेटों से रौंदा

अंडर-19 टूर्नामेंट में भारत ने अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत की जूनियर टीम ने भी अफ्रीका में किया कमाल, अफगानिस्तान को 9 विकेटों से रौंदा

WD Sports Desk

, गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (19:40 IST)
INDvsAFG नमन तिवारी के चार विकेट और उसके बाद आदर्श सिंह की नाबाद 52 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने आज अंडर-19 टूर्नामेंट के एकदिवसीय मुकाबले में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया है।

आज यहां भारत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने अपने चार विकेट मात्र आठ रन के स्कोर पर गंवा दिये। इसके बाद नासिर हसन 31 रन, सोहेल खान जुरमती 21 रन, रहीमुल्लाह जुरमती 11 बनाकर आउट हुये। आठ बल्लेबाज दहाई अंक तक भी पहुंच सके। नमन के कहर के आगे अफगानिस्तान की पूरी टीम 33 ओवर में 88 रन पर सिमट गई।
भारत की ओर से नमन तिवारी ने चार विकेट लिये। धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला और प्रियांशु मोलिया ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।

89 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह 39 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये। इन्नेश महाजन 16 रन बनाकर आउट हुये। उन्हें गजनफर ने बोल्ड आउट किया। मुशीर खान 14 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 12.1 ओवर में एक विकेट पर 92 रन बनाकर मुकाबला नौ विकेट से जीत लिया।अफगानिस्तान की ओर से एएम गजनफर को एक मात्र विकेट मिला।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

107 ओवर 1.5 दिन में खत्म हुआ केपटाउन टेस्ट जो है इतिहास का सबसे छोटा मैच