Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाक्सिंग डे टेस्ट के 'मैन ऑफ द मैच' को मिलेगा 'जॉनी मुलाग पदक'

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाक्सिंग डे टेस्ट के 'मैन ऑफ द मैच' को मिलेगा 'जॉनी मुलाग पदक'
, सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (13:22 IST)
मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर (बाक्सिंग डे) से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (मैन ऑफ द मैच) को जॉनी मुलाग पदक से सम्मानित किया जाएगा। जॉनी मुलाग विदेशी दौरे पर जाने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे। उनकी अगुवाई में 1868 में टीम ने ब्रिटेन का दौरा किया था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, बाक्सिंग डे टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मुलाग पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसका नाम दिग्गज जॉनी मुलाग के नाम पर रखा गया है जो 1868 की क्रिकेट टीम के कप्तान थे। यह टीम अंतरराष्ट्रीय दौरा करने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम थी।

मुलाग का असली नाम उनारिमिन था और उन्होंने 1868 में क्षेत्रीय टीम का नेतृत्व किया था। इस दौरे में उन्होंने 47 में से 45 मैच खेले थे तथा लगभग 23 की औसत से 1698 रन बनाए थे।

उन्होंने 1877 ओवर भी किए जिसमें से 831 ओवर मेडन थे तथा 10 की औसत से 245 विकेट लिए। अपने करियर में उन्होंने कामचलाऊ विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई और चार स्टंपिंग कीं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जो बर्न्स ने कहा- दूसरा टेस्ट श्रृंखला का भाग्य तय करने के लिहाज से महत्वपूर्ण